लखनऊ: शहर में बीते दोमार्च से लापता चल रहेदुकानदार के मामले में हजरतगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस नेदुकानदार की लाश नाले से बरामद की है. बताया जा रहा है युवक कीअवैध संबंधों के चलते महिला के पति ने हत्या की है और फिर उसकी लाश आरोपी ने बोरी में बंद कर गटर में फेंक दी. फिलहाल पुलिस ने लाश बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दो मार्च से लापता चल रहे हुसैनगंज निवासी युवक की हत्या कर दी गई है. युवक की स्कूटी आलमबाग के भोला खेड़ा इलाके में लावारिस हालत में मिली. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर मृतक के कॉल डिटेल्स खंगाले, तो कॉल डिटेल में आखरी बार जिस युवक से बात हुई उस युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ.
इस मामले पर सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक का पड़ोस की हुसैनगंज इलाके में रहनी वाली महिला से अवैध संबंध था, महिला के अवैध संबंध का पता जब महिला के पति को चला तो उसने मृतक युवक को बुलाकर पहले शराब पिलाई और फिर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी.हत्या के बाद लाश बोरे में बंद कर मानक नगर में ले जाकर नाले में फेंक दी. पुलिस ने लाश बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.