ETV Bharat / state

लखनऊ में युवक की पीट-पीटकर कर हत्या, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

लखनऊ में पड़ोसियों ने प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर दी. युवक का पड़ोस में रहने वाली युवती से कई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

murder in Lucknow
murder in Lucknow
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 10:18 AM IST

घटना की जानकारी देते डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल

लखनऊः राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक का पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. जानकारी होने युवक गुरुवार को युवती के घर पहुंचकर हंगामा करने लगा. इसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस केस में 4 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक प्रेमिका पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जबकि युवती के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे.

दरअसल, रामकरण अपने पड़ोस में रहनी वाली एक युवती से प्रेम करता था. इसको लेकर दोनों परिवारों और पत्नी-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. रामकरण की करीब 3 साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद 6 महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. इसके बाद से रामकरण की अपनी प्रेमिका से नजदीकियां बढ़ गईं. रामकरण की भाभी काजल ने बताया कि रामकरण और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर दोनों परिवारों में कई बार विवाद भी हुआ. इससे पहले भी युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी. तब पुलिस रामचरण को थाने ले गई. बाद में रामकरण के पिता कालिका ने 20 हजार रुपये घूस देकर रामकरण थाने से छुड़वाया था.

रामकरण की भाभी काजल के अनुसार, इस बीच युवती के परिजनों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी. रामकरण को जब इस बात का पता चला, तो उसने गुरुवार को युवती के घर पहुंच कर हंगामा काटा. यहां उसके परिजनों ने उसे पीट दिया. शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे अचानक युवती के परिजन घर के बाहर आकर हंगामा करने लगे. रामकरण घर से बाहर निकला, तो युवती के परिजनों ने उसे पीट दिया. फिर उसे उठाकर अपने घर ले जाकर भी पीटा. वह वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा. उसकी हालत गंभीर थी. घर पहुंच कर वह जमीन पर ही चादर बिछा कर लेट गया.

बता दें कि इसके बाद युवती के परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंच कर रामकरण के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की जांच करने घर पहुंची. जहां रामकरण के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा था. पता चला की रामकरण की मौत हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. रामकरण के पिता कालिका ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया.

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में रामकरण के साथ उसके पड़ोसियों ने शुक्रवार दोपहर को मारपीट की थी. गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई. सूचना पर तत्काल पुलिस और उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रामकरण के पिता की लिखित तहरीर के आधार पर पड़ोस में रहने वाले 4 व्यक्तियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. एक नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहा था युवक, युवती ने मौत को लगाया गले

घटना की जानकारी देते डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल

लखनऊः राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक का पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. जानकारी होने युवक गुरुवार को युवती के घर पहुंचकर हंगामा करने लगा. इसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस केस में 4 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक प्रेमिका पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जबकि युवती के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे.

दरअसल, रामकरण अपने पड़ोस में रहनी वाली एक युवती से प्रेम करता था. इसको लेकर दोनों परिवारों और पत्नी-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. रामकरण की करीब 3 साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद 6 महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. इसके बाद से रामकरण की अपनी प्रेमिका से नजदीकियां बढ़ गईं. रामकरण की भाभी काजल ने बताया कि रामकरण और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर दोनों परिवारों में कई बार विवाद भी हुआ. इससे पहले भी युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी. तब पुलिस रामचरण को थाने ले गई. बाद में रामकरण के पिता कालिका ने 20 हजार रुपये घूस देकर रामकरण थाने से छुड़वाया था.

रामकरण की भाभी काजल के अनुसार, इस बीच युवती के परिजनों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी. रामकरण को जब इस बात का पता चला, तो उसने गुरुवार को युवती के घर पहुंच कर हंगामा काटा. यहां उसके परिजनों ने उसे पीट दिया. शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे अचानक युवती के परिजन घर के बाहर आकर हंगामा करने लगे. रामकरण घर से बाहर निकला, तो युवती के परिजनों ने उसे पीट दिया. फिर उसे उठाकर अपने घर ले जाकर भी पीटा. वह वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा. उसकी हालत गंभीर थी. घर पहुंच कर वह जमीन पर ही चादर बिछा कर लेट गया.

बता दें कि इसके बाद युवती के परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंच कर रामकरण के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की जांच करने घर पहुंची. जहां रामकरण के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा था. पता चला की रामकरण की मौत हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. रामकरण के पिता कालिका ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया.

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में रामकरण के साथ उसके पड़ोसियों ने शुक्रवार दोपहर को मारपीट की थी. गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई. सूचना पर तत्काल पुलिस और उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रामकरण के पिता की लिखित तहरीर के आधार पर पड़ोस में रहने वाले 4 व्यक्तियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. एक नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहा था युवक, युवती ने मौत को लगाया गले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.