लखनऊ : जीआरपी चारबाग़ द्वारा रेलवे स्टेशन पर रविवार को महिला की हत्या का 24 घंट के अंदर खुलासा कर दिया गया. नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त ईंट (आलाकत्ल) बरामद कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार शिवाजी पुत्र राजू वाजपेई निवासी पीपरझला थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी ने अपनी सास सुशीला देवी को हारून अली द्वारा रेलवे स्टेशन बख्शी का तालाब (बीकेटी) पर सिर पर ईंट से मारकर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गया था. इसके बाद महिला को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मृत्यु हो गई थी. इस बाबत थाना जीआरपी चारबाग में केस दर्ज किया गया था.
प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ संजय खरवार ने बताया कि अभियुक्त को मोबुल्लापुर रेलवे स्टेशन सीतापुर साइड प्लेटफॉर्म संख्या एक से गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिला की हत्या की सूचना पुलिस अधीक्षक रेलवे तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में सोमवार को अभियुक्त हारून अली पुत्र मुजीबुर्रहमान उर्फ रहमान निवासी लोहरामऊ, दाउदनगर फैजुल्लागंज, घैला जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया.
मृतका तथा अभियुक्त के बीच में थी दोस्ती
जीआरपी पुलिस ने बताया कि सुशीला और अभियुक्त हारून की करीब 5-6 महीने पहले फोन के माध्यम से दोस्ती हुई जो काफी गहरी होती चली गई. दोनों की आपस में रोजाना मुलाकात भी होती थी. सुशीला अभियुक्त को रोजगार के लिए समय समय पर रुपये पैसे भी देती रहती थी. कुछ दिनों बाद जब सुशीला को रुपयों की जरूरत की पड़ी और उसने हारून से मांगे तो हारून ने देने से मना कर दिया और उसने सुशीला का फोन उठाना बंद कर दिया. इसी कारण उनका अक्सर झगड़ा होता रहता था.
पैसा मांगने पर की महिला की हत्या
पुलिस के अनुसार 30 सितंबर को सुशीला सीतापुर से ट्रेन से आई थी. उसे रुपयों की जरूरत थी, इसलिए रुपये मांगने के लिए फोन किया, लेकिन फोन न उठाने पर दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से फोन करके मिलने के लिए बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर बुलाया. जहां अभियुक्त हारुन पहुंचा था. वहीं पर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद के दौरान अभियुक्त ने पास में पड़ी ईंट से सुशीला के सिर पर वार कर दिया. जिससे सुशीला बेहोश होकर वहीं गिर गई. इसके बाद अभियुक्त मौके से भाग गया. रेलवे स्टेशन से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने मरणासन्न अवस्था में ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें : 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या
शराब के नशे में पति ने की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी गिरफ्तार