ETV Bharat / state

लखनऊ कृष्णानगर में युवती की हत्या, कमरे से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना - थाना कृष्णानगर लखनऊ

लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में युवती की हत्या (Murder of Girl in Lucknow) का मामला सामने आया है. युवती का शव बंद कमरे से बरामद किया गया है. युवती किसी युवक के साथ किराए पर रह रही थी. कमरे से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 12:36 PM IST

कृष्णानगर में युवती की हत्या की जानकारी देते डीसीपी विनीत कुमार जायसवाल.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बंद कमरे में युवती का शव (Murder of Girl in Lucknow) मिलने से हड़कंप मच गया. कमरे से तेज दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो कमरे में एक युवती का शव मिला. शव कई दिन पुराना था. कमरे की फर्स पर बिछी चटाई पर युवती की लाश पड़ी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरनगर स्थित मकान संख्या 554 ग/18 निवासी गंगा देवी ने अपने दो मंजिला मकान का ऊपरी हिस्सा किराएदारों को रहने के लिए दे रखा है. मकान मालकिन की बेटी के मुताबिक सत्यभामा (23) पुत्री मथुरा प्रसाद मूल निवासी सफीपुर उन्नाव लगभग पांच-छह माह पूर्व अपनी बड़ी बहन रेनू संग उनके मकान में एक माह तक किराए पर रह चुकी थी. बीते 11 नवंबर को सत्यभामा अपने परिचित युवक के साथ आई और एक कमरा किराए पर लिया था. कमरा किराए पर लेने के बाद सत्यभामा छोटी दिवाली के ही दिन अपनी बहन नीलम संग दीपावली मनाने अपने गांव सफीपुर उन्नाव चली गई, जबकि युवक कमरे में ही रुका रहा. दीवाली के अगले दिन सुबह सत्यभामा वापस लौट आई. 13 नवंबर को युवक सत्यभामा को कमरे में बंद करके बिना बताए कहीं चला गया. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. गुरुवार को कमरे से आ रही तेज दुर्गंध के कारण संदेह होने पर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी.


डीसीपी साउथ विनीत कुमार जायसवाल ने बताया कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नगर के एक घर में युवती का शव मिलने की सूचना पर मिली थी. पुलिस ने आसपास जांच पड़ताल करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए हैं. युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा. परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में जलाकर युवती की हत्या, खाली प्लॉट में फेंका शव, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की प्रेमी ने की हत्या, मर्डर के बाद हुआ फरार

कृष्णानगर में युवती की हत्या की जानकारी देते डीसीपी विनीत कुमार जायसवाल.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बंद कमरे में युवती का शव (Murder of Girl in Lucknow) मिलने से हड़कंप मच गया. कमरे से तेज दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो कमरे में एक युवती का शव मिला. शव कई दिन पुराना था. कमरे की फर्स पर बिछी चटाई पर युवती की लाश पड़ी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरनगर स्थित मकान संख्या 554 ग/18 निवासी गंगा देवी ने अपने दो मंजिला मकान का ऊपरी हिस्सा किराएदारों को रहने के लिए दे रखा है. मकान मालकिन की बेटी के मुताबिक सत्यभामा (23) पुत्री मथुरा प्रसाद मूल निवासी सफीपुर उन्नाव लगभग पांच-छह माह पूर्व अपनी बड़ी बहन रेनू संग उनके मकान में एक माह तक किराए पर रह चुकी थी. बीते 11 नवंबर को सत्यभामा अपने परिचित युवक के साथ आई और एक कमरा किराए पर लिया था. कमरा किराए पर लेने के बाद सत्यभामा छोटी दिवाली के ही दिन अपनी बहन नीलम संग दीपावली मनाने अपने गांव सफीपुर उन्नाव चली गई, जबकि युवक कमरे में ही रुका रहा. दीवाली के अगले दिन सुबह सत्यभामा वापस लौट आई. 13 नवंबर को युवक सत्यभामा को कमरे में बंद करके बिना बताए कहीं चला गया. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. गुरुवार को कमरे से आ रही तेज दुर्गंध के कारण संदेह होने पर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी.


डीसीपी साउथ विनीत कुमार जायसवाल ने बताया कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नगर के एक घर में युवती का शव मिलने की सूचना पर मिली थी. पुलिस ने आसपास जांच पड़ताल करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए हैं. युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा. परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में जलाकर युवती की हत्या, खाली प्लॉट में फेंका शव, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की प्रेमी ने की हत्या, मर्डर के बाद हुआ फरार

Last Updated : Nov 18, 2023, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.