लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र के दामोदरनगर में तीन दिन पूर्व मकान के प्रथम तल पर बंद कमरे में युवती का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने युवती की बहन की शिकायत पर नामजद हत्यारोपी मुमताज पुत्र स्व भट्टू ग्राम बभनान मवई सफीपुर जनपद उन्नाव की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे बारा बिरवा चौराहे से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से युवती का मोबाइल फोन बरामद किया है.
रुपये मांगने तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी से परेशान होकर मार डाला : पुलिस के पूछताछ में हत्यारोपी मुमताज ने बताया कि उसका युवती (सत्यभामा) से सम्बन्ध लगभग तीन वर्ष पुराना था. हम लोगों ने मिलने के लिए ही यह कमरा लिया था. सत्यभामा अक्सर उस पर पैसे के लिए दबाव बनाती थी और मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने और उसके घर में सबकुछ बता देने की धमकी देती थी. बीते 11 नवम्बर को कमरा किराये पर लिया था. जिसके बाद सत्यबामा अपने गांव चली गई थी और जमघट वाले दिन करीब 10:30 बजे वापस लौटी थी. बातचीत के दौरान 20 हजार रुपये की मांग करने लगी और पैसा न मिलने पर फर्जी मुकदमे में फंसने की धमकी दी थी. जिस पर उसने असमर्थता जताई थी, लेकिन सत्यभामा नहीं मान रही थी. इस दौरान उसने उसे पटक कर उसका गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया और उसका मोबाइल फोन लेकर कमरे में ताला बंद कर फरार हो गया था.
एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के दामोदरनगर मोहल्ले के एक मकान के कमरे में युवती का शव मिला था. कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था. जिस पर पुलिस ने ताला तोड़ कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. मृतका की पहचान सत्यभामा पुत्री मथुरा प्रसाद मूल निवासी मवई भान सफीपुर जनपद उन्नाव के रूप में हुई थी. बहन रेनू की शिकायत पर हत्यारोपी मुमताज पुत्र स्व भट्टू ग्राम बभनान मवई सफीपुर जनपद उन्नाव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में पांच टीमें लगाई गई थीं. आरोपी को सोमवार को बारा बिरवा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.
तमिलनाडु में दोस्त की हत्या कर शव घर में दफनाया, पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा