लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना में कोर्ट के आदेश के बाद एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, ये मामला मोहनलालगंज इलाके के कुरौली मजरा गोविंदपुर का है. यहां के निवासी राजकुमार रावत 22 महीने से अपने बेटे की हत्या का केस दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाने के चक्कर काट रहे थे. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
क्या था पूरा मामला
घटना की जानकारी देते हुए राजकुमार रावत ने बताया कि उनका बेटा सूरज शादी-ब्याह में खाना बनाने का काम किया करता था. 6 मई 2019 को गांव के ही हरीश और विकास उसके घर पहुंचे थे. जिस पर उन्होंने पिंटू उर्फ कालिया हलवाई ने अपने सदर सब्जी मंडी संस्कृत पाठशाला कैंट में आने की बात कही थी. उन दोनों की बात सुनने के बाद उनका बेटा दोनों के साथ चला गया था. वहां काम करने के बाद सूरज ने जब अपनी मजदूरी मांगी तो पिंटू उर्फ कालिया हलवाई ने उसकी मजदूरी नहीं दी थी. जिस पर दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई थी. उसी दौरान कालिया हलवाई ने उस पर लोहे के पटरे से हमला कर दिया. इसी बीच विकास, हरीश और कालिया के साढू जगन्नाथ ने सूरज को लोहे की कलछुल और सब्जी चलाने वाले खपचे से कई वार कर उसको मौत की नींद सुला दिया. घटना के बाद उसके शव को इन सभी आरोपियों ने रेलवे लाइन पर फेंक दिया. जिससे लगे की ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है.
कोर्ट ने सुनी पीड़ित पिता की फरियाद
मृतक के पिता ने आगे बताया कि बेटे की मौत के बाद उन्होंने गोसाईगंज थाने में कई बार शिकायती पत्र दिया. लेकिन पुलिस ने कोई भी सुनवाई नहीं की थी. तभी उन्होंने आला अधिकारियों के कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवानी चाही. लेकिन केवल वो कार्यालयों के चक्कर काटते रहे और सुनवाई बिल्कुल भी नहीं हुई थी. जिसके बाद ही उन्होंने कोर्ट में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी. विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट ने मार्च के पहले सप्ताह में सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे.
कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पिंटू उर्फ कालिया हलवाई, हरीश लोधी, विकास लोधी और जगन्नाथ सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये हत्या का मुकदमा 1 साल बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है. फिलहाल, इस मामले में जांच कर सूरज की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.