लखनऊः ओसीआर बिल्डिंग में व्यवस्था अधिकारी नसीम अख्तर का शव मिलने के मामले में आज उनकी पहली पत्नी रेहाना ने दूसरी पत्नी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा हुसैनगंज थाने में दर्ज किया गया है. नसीम अख्तर राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्था अधिकारी के पद पर तैनात थे. बताया जाता है कि व्यवस्था अधिकारी नसीम अख्तर की संपत्ति को लेकर दूसरी पत्नी का विवाद चल रहा था. वहीं इस मामले में नसीम अख्तर के गायब होने की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. ओसीआर बिल्डिंग में ही नसीम अख्तर दूसरी पत्नी सुलगना के साथ रह रहे थे.
पति की हत्या के मामले में दूसरी पत्नी पर मुकदमा दर्ज
13 अक्टूबर के दिन थाना हुसैनगंज के ओसीआर बिल्डिंग में राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्था अधिकारी के पद पर कार्यरत नसीम अख्तर का शव मिला था. 3 दिन पहले ही उनके गायब होने की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. जबकि इसी बिल्डिंग में ही उनका शव केबिल डक्ट से लटकता हुआ पाया गया था. पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही थी. वहीं उनकी दिल्ली की रहने वाली पहली पत्नी रेहाना ने दूसरी पत्नी सुलगना पर संपत्ति को लेकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है. आज रेहाना की तहरीर पर हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मौत से पहले पति की संपत्ति में मांगा था हिस्सा
व्यवस्था अधिकारी नसीम अख्तर की दो पत्नियां थी, लेकिन उनका झुकाव दिल्ली की रहने वाली पहली पत्नी रेहाना की तरफ ज्यादा था. वहीं दूसरी पत्नी सुलगना से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. दूसरी पत्नी हुसैनगंज थाना की ओसिआर बिल्डिंग में रहती थी. वहीं उनका शव भी इसी बिल्डिंग में मिला था. दूसरी पत्नी ने पति की संपत्ति में हिस्सा मांगने को लेकर अपने ससुर से बात भी कही थी.