ETV Bharat / state

बैंक मैनेजर सहित नौ कर्मचारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला - बैंक मैनेजर

राजधानी के सरोजनीनगर इलाके में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में बैंक मैनेजर समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 9:36 AM IST

लखनऊ : सरोजनीनगर इलाके में शनिवार को कलेक्शन एजेंट युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित 9 कर्मचारियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, वहीं मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है.




बताते चलें कि मूल रूप से हमीरपुर जिले के पौथिया गांव में रहने वाली सुशीला (29) का शव रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सरोजनीनगर के गंगानगर स्थित किराए के मकान में मिला था. सुशीला गंगानगर स्थित किराए के मकान में दूसरी मंजिल पर अपने स्टाफ की कई अन्य युवतियों के साथ रहकर भूतल पर मौजूद बंधन बैंक में कलेक्शन एजेंट के पद पर तैनात थी. शनिवार देर शाम सभी लोग खाना खाकर हाल में सो गए. रविवार सुबह सुशीला नहीं नजर आई तो उसके स्टाफ की अन्य युवतियों ने उसकी खोजबीन शुरू की, जहां वह कमरे में मृत अवस्था में मिली.



इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतक के भाई शिवाकांत ने बंधन बैंक के मैनेजर आशीष मिश्रा, आरओ निधि, पिंकी कश्यप, अर्जुन यादव, रोशन लाल, विवेक शर्मा, आतिफ खान, विनोद कुमार और आरई नरेंद्र कुमार के खिलाफ सरोजनीनगर पुलिस को हत्या की तहरीर दी, जिसमें शिवाकांत ने उक्त लोगों पर सुशीला की हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं रविवार को लखनऊ पहुंचे शिवाकांत ने बताया था कि शनिवार को सुशीला की परिवार वालों से बात हुई थी, तब ऐसा नहीं लग रहा था कि वह ऐसा कोई कदम उठा लेगी. शिवाकांत का कहना था कि बीते दिनों उसकी बहन का शुक्लागंज स्थित एक बैंक में कर्मचारी से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह वहां से यहां चली आई थी और उसने पिछले पांच दिन पहले ही यहां बैंक में ज्वाइनिंग की थी.


सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी का कहना है कि 'मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया है, लेकिन फिर भी मृतका के भाई की तहरीर पर बैंक मैनेजर सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.'

यह भी पढ़ें : एक्शन के मूड में बलरामपुर SP, लापरवाह 62 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

लखनऊ : सरोजनीनगर इलाके में शनिवार को कलेक्शन एजेंट युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित 9 कर्मचारियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, वहीं मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है.




बताते चलें कि मूल रूप से हमीरपुर जिले के पौथिया गांव में रहने वाली सुशीला (29) का शव रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सरोजनीनगर के गंगानगर स्थित किराए के मकान में मिला था. सुशीला गंगानगर स्थित किराए के मकान में दूसरी मंजिल पर अपने स्टाफ की कई अन्य युवतियों के साथ रहकर भूतल पर मौजूद बंधन बैंक में कलेक्शन एजेंट के पद पर तैनात थी. शनिवार देर शाम सभी लोग खाना खाकर हाल में सो गए. रविवार सुबह सुशीला नहीं नजर आई तो उसके स्टाफ की अन्य युवतियों ने उसकी खोजबीन शुरू की, जहां वह कमरे में मृत अवस्था में मिली.



इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतक के भाई शिवाकांत ने बंधन बैंक के मैनेजर आशीष मिश्रा, आरओ निधि, पिंकी कश्यप, अर्जुन यादव, रोशन लाल, विवेक शर्मा, आतिफ खान, विनोद कुमार और आरई नरेंद्र कुमार के खिलाफ सरोजनीनगर पुलिस को हत्या की तहरीर दी, जिसमें शिवाकांत ने उक्त लोगों पर सुशीला की हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं रविवार को लखनऊ पहुंचे शिवाकांत ने बताया था कि शनिवार को सुशीला की परिवार वालों से बात हुई थी, तब ऐसा नहीं लग रहा था कि वह ऐसा कोई कदम उठा लेगी. शिवाकांत का कहना था कि बीते दिनों उसकी बहन का शुक्लागंज स्थित एक बैंक में कर्मचारी से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह वहां से यहां चली आई थी और उसने पिछले पांच दिन पहले ही यहां बैंक में ज्वाइनिंग की थी.


सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी का कहना है कि 'मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया है, लेकिन फिर भी मृतका के भाई की तहरीर पर बैंक मैनेजर सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.'

यह भी पढ़ें : एक्शन के मूड में बलरामपुर SP, लापरवाह 62 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.