लखनऊ: थाना वजीरगंज क्षेत्र में स्थित कोर्ट से शुक्रवार को हत्या के कैदी फैजान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. आरोपी को गोसाईगंज जेल से कोर्ट पेशी के लिए लाया गया था. पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते कोर्ट परिसर से ही हत्या का आरोपी फैजान फरार हो गया. इसके बाद पुलिस कर्मियों की लापरवाही को देखते हुए अधिकारियों ने कार्रवाई करने निर्देश दिए.
पेशी के दौरान लखनऊ में कोर्ट से हत्या का आरोपी फरार (Murder accused absconded from Lucknow court) होने के मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 3 फरवरी 2022 को मड़ियाव के पलटन छावनी इलाके में किराए के मकान में रहने वाले आयुष्मान सिंह उर्फ जोया उर्फ शुभम (उम्र 25 वर्ष) की फैजान ने हत्या कर दी थी. वहीं आरोपी ने कई बार शुभम के सिर और कलाई पर चाकू से वार किया था.
इसको लेकर परिजनों ने फैजान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस प्रकरण में फैजान को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हत्या का आरोपी फैजान को शुक्रवार को जब गोसाईगंज जेल से कोर्ट पेशी को लेकर लाया गया, तो वो उस दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
मड़ियाव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि फैजान द्वारा राजाजीपुरम के रहने वाले आयुष्मान सिंह किन्नर की हत्या की थी. इसके बाद उसके परिजनों ने फैजान के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था. हत्या के आरोपी फैजान निवासी सहादतगंज को पुलिस टीम ने वर्ष 2022 में तलाश कर जेल भेजा गया था.
वजीरगंज थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को फैजान नाम के हत्या का आरोपी सिपाहियों के कस्टडी से फरार हो गया. इसको लेकर अधिकारियों के निर्देश के बाद कांस्टेबल सौरभ और मोहम्मद रईस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दोनों को निलंबित किया जा रहा है.