लखनऊ: राजधानी के राजाजीपुरम ई ब्लॉक में गुरुवार दोपहर को नगर निगम का दस्ता आईजीआरएस की शिकायत पर अतिक्रमण अभियान चलाने के लिए पहुंचा. जहां दस्ते ने 4 मकानों के छज्जे से बाहर निकले टीन शेड को तोड़ दिया. कार्रवाई के दौरान एक मकान का पिलर और गेट गिरने से बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बिना सूचना के कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- लखनऊ के राजाजीपुरम ई ब्लॉक में गुरुवार दोपहर को नगर निगम का दस्ता अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा.
- इस दौरान टीम ने 4 मकानों के छज्जे से बाहर निकले टीन शेड को तोड़ दिया.
- कार्रवाई के दौरान एक बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गई.
मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो इत्तेफाक से मैं नगर निगम में ही था. नगर निगम में सदन की समीक्षा बैठक चल रही थी. मैंने तुरंत जोनल अधिकारी को फोन लगाकर पूछा कि यहां नोटिस दी गई थी तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. मैंने जब उनसे कहा कि यह बात मुझे पता लगा कर बताइए. उन्होंने बताया कि नोटिस नहीं दी गई थी. मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने आईजीआरएस पर शिकायत की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
- शिवपाल सांवरिया, पार्षद बीजेपी