ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के लिए 37 जिलों में तैनात किए गए 1.8 लाख पुलिस जवान, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर - यूपी में निकाय चुनाव का पहला चरण

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई को मतदान होगा. मतदान 9 मंडलों के 37 जिलों में होगा. चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

up municipal elections
up municipal elections
author img

By

Published : May 3, 2023, 6:34 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए नौ मंडलों के 37 जिलों में चार मई को पहले चरण के लिए मतदान होगा. चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए यूपी पुलिस ने मजबूत सुरक्षा कवच तैयार कर लिया है. सुरक्षित माहौल में चुनाव कराने के लिए 1 लाख 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.

स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पहले चरण का मतदान 4 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने, अतिसंवेदनशील प्लस और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को सुरक्षित माहौल में कराने के लिए 19,880 इंस्पेक्टर, 1,01,477 सिपाही, 47,985 होमगार्ड्स, 86 कंपनी पीएसी बल, 35 कंपनी सीएपीएफ बल और 7500 अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर तैनात किए हैं.

पहले चरण में मतदान होने वाले जिलों का नाम

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर,लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर शामिल है.

पहले चरण में कितने निकाय

कुल निकाय- 390
नगर निगम- 10
नगर निगम वार्ड- 830
नगर पालिका परिषद- 104
नगर पालिका परिषद वार्ड- 2776
नगर पंचायत- 276
नगर पंचायत वार्ड- 3682
कुल वार्ड- 7288
कुल पद- 7678

पहले चरण के मतदान केंद्र और पोलिंग बूथ

नगर निगम के मतदान केंद्र- 2658
नगर निगम के पोलिंग बूथ- 9699
नगर पालिका परिषद के मतदान केंद्र- 2566
नगर पालिका परिषद के पोलिंग बूथ- 8214
नगर पंचायत के मतदान केंद्र- 2144
नगर पंचायत के पोलिंग बूथ- 5713
कुल मतदान केंद्र- 7368
कुल पोलिंग बूथ- 7368

पहले चरण में मतदाता

कुल वोटर- 2 करोड़ 40 लाख 7 हजार 643
कुल पुरुष वोटर- 1 करोड़ 27 लाख 70 हजार 963
कुल महिला वोटर- 1 करोड़ 12 लाख 36 हजार 680

पहले चरण के नगर निगमों में वोटर

पुरुष वोटर- 63 लाख 3 हजार 542
महिला वोटर- 53 लाख 62 हजार 151
नगर पालिका परिषद के कुल पुरुष वोटर- 39 लाख 12 हजार 656
नगर पालिका परिषद की कुल महिला वोटर- 35 लाख 50 हजार 71
नगर पंचायत के कुल पुरुष वोटर- 25 लाख 54 हजार 765
नगर पंचायत की कुल महिला वोटर- 23 लाख 24 हजार 458

यह भी पढ़ें: यूपी के 37 जिलों में थम गया निकाय चुनाव के प्रचार का शोर, 4 मई को होगा पहले चरण का मतदान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए नौ मंडलों के 37 जिलों में चार मई को पहले चरण के लिए मतदान होगा. चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए यूपी पुलिस ने मजबूत सुरक्षा कवच तैयार कर लिया है. सुरक्षित माहौल में चुनाव कराने के लिए 1 लाख 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.

स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पहले चरण का मतदान 4 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने, अतिसंवेदनशील प्लस और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को सुरक्षित माहौल में कराने के लिए 19,880 इंस्पेक्टर, 1,01,477 सिपाही, 47,985 होमगार्ड्स, 86 कंपनी पीएसी बल, 35 कंपनी सीएपीएफ बल और 7500 अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर तैनात किए हैं.

पहले चरण में मतदान होने वाले जिलों का नाम

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर,लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर शामिल है.

पहले चरण में कितने निकाय

कुल निकाय- 390
नगर निगम- 10
नगर निगम वार्ड- 830
नगर पालिका परिषद- 104
नगर पालिका परिषद वार्ड- 2776
नगर पंचायत- 276
नगर पंचायत वार्ड- 3682
कुल वार्ड- 7288
कुल पद- 7678

पहले चरण के मतदान केंद्र और पोलिंग बूथ

नगर निगम के मतदान केंद्र- 2658
नगर निगम के पोलिंग बूथ- 9699
नगर पालिका परिषद के मतदान केंद्र- 2566
नगर पालिका परिषद के पोलिंग बूथ- 8214
नगर पंचायत के मतदान केंद्र- 2144
नगर पंचायत के पोलिंग बूथ- 5713
कुल मतदान केंद्र- 7368
कुल पोलिंग बूथ- 7368

पहले चरण में मतदाता

कुल वोटर- 2 करोड़ 40 लाख 7 हजार 643
कुल पुरुष वोटर- 1 करोड़ 27 लाख 70 हजार 963
कुल महिला वोटर- 1 करोड़ 12 लाख 36 हजार 680

पहले चरण के नगर निगमों में वोटर

पुरुष वोटर- 63 लाख 3 हजार 542
महिला वोटर- 53 लाख 62 हजार 151
नगर पालिका परिषद के कुल पुरुष वोटर- 39 लाख 12 हजार 656
नगर पालिका परिषद की कुल महिला वोटर- 35 लाख 50 हजार 71
नगर पंचायत के कुल पुरुष वोटर- 25 लाख 54 हजार 765
नगर पंचायत की कुल महिला वोटर- 23 लाख 24 हजार 458

यह भी पढ़ें: यूपी के 37 जिलों में थम गया निकाय चुनाव के प्रचार का शोर, 4 मई को होगा पहले चरण का मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.