ETV Bharat / state

लखनऊ: एयरपोर्ट अथॉरिटी से वसूला जाएगा पांच साल का यूजर चार्ज - अमौसी एयरपोर्ट का निरीक्षण

लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी पिछले पांच से नगर निगम को कूड़ा दे रहा है, लेकिन कोई यूजर चार्ज नहीं दिया. इस पर नगर आयुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से पांच साल का यूजर चार्ज वसूलने का निर्देश दिया है.

lucknow municipal corporation
लखनऊ नगर निगम.
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 1:09 AM IST

लखनऊ: एयरपोर्ट अथॉरिटी पांच साल से नगर निगम को कूड़ा दे रहा था, लेकिन यूजर चार्ज का कोई भुगतान नहीं किया. नगर आयुक्त को एयरपोर्ट परिसर में बड़ी मात्रा में कूड़े का ढेर मिला. इस पर उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से पिछले पांच साल तक कूड़े के निस्तारण पर हुए खर्च की वसूली और अथॉरिटी में लगी कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने लापरवाही करने पर अथॉरिटी के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.

बच्चों को काम कराते पकड़ा
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने शनिवार को अमौसी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. यहां एयरपोर्ट परिसर के अन्दर एटीसी जाने वाले मार्ग पर अत्यधिक मात्रा में कूड़ा इकट्ठा हुआ पाया गया. मौके पर 02 व्यक्तियों एवं एक बच्चे के द्वारा कूड़े को छांटा जा रहा था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि कूड़े के निस्तारण के लिए मेसर्स आसिम कम्युनिकेसन्स प्राइवेट लिमिटेड व बायो मेडिकल वेस्ट के उठान के लिए सर्जिकल वेस्ट कम्पनी को नियुक्त किया गया है.

मौके पर मौजूद जोनल अधिकारी संगीता कुमारी व ईको ग्रीन के प्रतिनिधि ने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के कारण नगर निगम को ही यहां पर सफाई व कूड़ा उठान करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी यूजर चार्ज भी नहीं दे रहा है. पिछले पांच वर्ष से यही स्थिति बनी हुई है. इस पर नगर आयुक्त ने पिछले पांच वर्षों में कूड़ा उठान व निस्तारण में खर्च हुई धनराशि की गणना करने व वसूली के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को बिल भेजने का निर्देश दिया.

संस्था के खिलाफ दर्ज करानी होगी एफआईआर
मेसर्स एसडी इण्टर प्राइजेज फर्म के कर्मी बाबुल अली को एयरपोर्ट के अधिकारियों को सौंपते हुए उसके खिलाफ गंदगी फैलाने, बाल श्रम कराने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य दोनों संस्थाओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर अवगत कराने का निर्देश दिया. अन्यथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इस दौरान अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी और पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण आदि मौजूद थे. पर्यावरण अभियंता ने बताया कि पांच साल के लिए करीब 32 लाख यूजर चार्ज बन रहा है. अभी इसकी गणना कराई जा रही है.

लखनऊ: एयरपोर्ट अथॉरिटी पांच साल से नगर निगम को कूड़ा दे रहा था, लेकिन यूजर चार्ज का कोई भुगतान नहीं किया. नगर आयुक्त को एयरपोर्ट परिसर में बड़ी मात्रा में कूड़े का ढेर मिला. इस पर उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से पिछले पांच साल तक कूड़े के निस्तारण पर हुए खर्च की वसूली और अथॉरिटी में लगी कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने लापरवाही करने पर अथॉरिटी के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.

बच्चों को काम कराते पकड़ा
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने शनिवार को अमौसी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. यहां एयरपोर्ट परिसर के अन्दर एटीसी जाने वाले मार्ग पर अत्यधिक मात्रा में कूड़ा इकट्ठा हुआ पाया गया. मौके पर 02 व्यक्तियों एवं एक बच्चे के द्वारा कूड़े को छांटा जा रहा था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि कूड़े के निस्तारण के लिए मेसर्स आसिम कम्युनिकेसन्स प्राइवेट लिमिटेड व बायो मेडिकल वेस्ट के उठान के लिए सर्जिकल वेस्ट कम्पनी को नियुक्त किया गया है.

मौके पर मौजूद जोनल अधिकारी संगीता कुमारी व ईको ग्रीन के प्रतिनिधि ने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के कारण नगर निगम को ही यहां पर सफाई व कूड़ा उठान करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी यूजर चार्ज भी नहीं दे रहा है. पिछले पांच वर्ष से यही स्थिति बनी हुई है. इस पर नगर आयुक्त ने पिछले पांच वर्षों में कूड़ा उठान व निस्तारण में खर्च हुई धनराशि की गणना करने व वसूली के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को बिल भेजने का निर्देश दिया.

संस्था के खिलाफ दर्ज करानी होगी एफआईआर
मेसर्स एसडी इण्टर प्राइजेज फर्म के कर्मी बाबुल अली को एयरपोर्ट के अधिकारियों को सौंपते हुए उसके खिलाफ गंदगी फैलाने, बाल श्रम कराने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य दोनों संस्थाओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर अवगत कराने का निर्देश दिया. अन्यथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इस दौरान अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी और पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण आदि मौजूद थे. पर्यावरण अभियंता ने बताया कि पांच साल के लिए करीब 32 लाख यूजर चार्ज बन रहा है. अभी इसकी गणना कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.