ETV Bharat / state

लखनऊः सीलिंग की कार्रवाई होते ही शॉपिंग मॉल ने भरा 7 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने प्रॉपर्टी टैक्स न भरने पर V-MART शॉपिंग सेंटर को सील कर दिया. वहीं सीलिंग की कार्रवाई होते ही आनन-फानन में शॉपिंग मॉल ने पूरा टैक्स अदा कर दिया.

नगर निगम
नगर निगम
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 3:24 AM IST

लखनऊः प्रॉपर्टी टैक्स न भरने के कारण शुक्रवार को तुलसीदास मार्ग स्थित V-MART शॉपिंग सेंटर को सील कर दिया गया. शॉपिंग सेंटर पर 7 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था. टैक्स चुकाने को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा लगातार नोटिस जारी की जा रही थी. नोटिस देने के बावजूद टैक्स न जमा करने पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को सील कर दिया गया.

लखनऊ नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है. सीलिंग की कार्रवाई शुरू होते ही नगर निगम के कर्जदारों ने टैक्स भरना शुरू कर दिया है. लखनऊ नगर निगम के जोन 6 में तुलसी मार्ग पर V-MART शापिंग मॉल पिछले काफी समय से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भर रहा था. जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद लापरवाही देखी जा रही थी.

प्रॉपर्टी टैक्स न भरने को लेकर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को V-MART मॉल को सील कर दिया. सीलिंग की कार्रवाई होने के तुरंत बाद आनन-फानन में शॉपिंग मॉल द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर दिया गया. यह प्रॉपर्टी टैक्स चेक के माध्यम से दिया गया ह. चेक मिलने के बाद सीलिंग की कार्रवाई को बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः-पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 12 और 15 सितंबर को, 28 सितंबर को रिजल्ट

जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट ने बताया कि V-MART शॉपिंग सेंटर को प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में लगातार नोटिस जारी की जा रही था. बार-बार नोटिस देने के बावजूद प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया जा रहा था, जिसके खिलाफ आज कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को सील कर दिया गया था. सीलिंग की कार्रवाई पूरी होते ही संपूर्ण टैक्स की भरपाई कर दी गई.

लखनऊः प्रॉपर्टी टैक्स न भरने के कारण शुक्रवार को तुलसीदास मार्ग स्थित V-MART शॉपिंग सेंटर को सील कर दिया गया. शॉपिंग सेंटर पर 7 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था. टैक्स चुकाने को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा लगातार नोटिस जारी की जा रही थी. नोटिस देने के बावजूद टैक्स न जमा करने पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को सील कर दिया गया.

लखनऊ नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है. सीलिंग की कार्रवाई शुरू होते ही नगर निगम के कर्जदारों ने टैक्स भरना शुरू कर दिया है. लखनऊ नगर निगम के जोन 6 में तुलसी मार्ग पर V-MART शापिंग मॉल पिछले काफी समय से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भर रहा था. जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद लापरवाही देखी जा रही थी.

प्रॉपर्टी टैक्स न भरने को लेकर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को V-MART मॉल को सील कर दिया. सीलिंग की कार्रवाई होने के तुरंत बाद आनन-फानन में शॉपिंग मॉल द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर दिया गया. यह प्रॉपर्टी टैक्स चेक के माध्यम से दिया गया ह. चेक मिलने के बाद सीलिंग की कार्रवाई को बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः-पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 12 और 15 सितंबर को, 28 सितंबर को रिजल्ट

जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट ने बताया कि V-MART शॉपिंग सेंटर को प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में लगातार नोटिस जारी की जा रही था. बार-बार नोटिस देने के बावजूद प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया जा रहा था, जिसके खिलाफ आज कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को सील कर दिया गया था. सीलिंग की कार्रवाई पूरी होते ही संपूर्ण टैक्स की भरपाई कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.