लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना के मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी के जिन अफसरों पर कोरोना से बचाव की जिम्मेदारी है.वो ही लापरवाही कर रहे हैं और मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और राजधानी लखनऊ के नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी बुधवार को अपने कार्यालय में मौजूद थे. इस दौरान नगर निगम कर्मचारी संघ के कमर्चारियों की तरफ से ज्ञापन लेते समय नियमों की धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. नगर आयुक्त ने न तो मास्क पहना और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन किया.
यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की तरफ से स्पष्ट निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं कि हर हाल में मास्क लगाएं. वहीं नगर आयुक्त से सरकार को अपेक्षा है कि वे खुद मास्क लगाएं और दूसरों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें.
मास्क न लगाने वालों पर हो रही कार्रवाई
मास्क का उपयोग न करने वाले लोगों के खिलाफ भी सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लापरवाह लोगों के चालान किए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
नगर निगम के कर्मचारी कहते हैं कि नगर आयुक्त ज्यादातर मास्क का उपयोग नहीं करते हैं. जब जिम्मेदार अधिकारी ही नियमों की पालन नहीं करेंगे तो अन्य कर्मचारी या दूसरे लोग दिशा-निर्देशों का अनुपालन कैसे करेंगे.