लखनऊ: जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में NRC और CAA के खिलाफ महिलाओं का धरना-प्रदर्शन भी लगातार जारी है. इसी बीच मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने एक बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ लोगों के देश में तीन की कोरोना वायरस से मौत को लेकर इतना हल्ला क्यों मचा है.
आपको बता दें पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 17 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है और सरकार इस बढ़ती हुई संख्या को लेकर काफी अलर्ट देखने को मिल रही है. लखनऊ में हो रहे NRC और CAA को लेकर प्रदर्शन में बैठी महिलाओं के समर्थन में पहुंची मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा यहां अपत्तिजनक बयान देती नजर आईं. सुमैया राणा देश में फैली कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर शायद बुल्कुल भी परेशान नजर नहीं आईं. धरना खत्म किए जाने के सवाल पर सुमैया राणा ने कहा कि 130 करोड़ के देश में इस बीमारी से अब तक 3 जाने गई है, जिसको लेकर इतना बवाल मचा हुआ है, लेकिन प्रदर्शन में खुले आसमान के नीचे ठंड और भीगने से 4 मौते होने पर अब तक सरकार और प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है.
गौरतलब है कि घंटाघर पर सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस ने कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए धरना-प्रदर्शन खत्म करने को कहा है. पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को नोटिस भी बांटा, जिसमें लिखा गया कि ऐसा नहीं करने पर सभी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.