ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर सपा कार्यालय में मुलायम ने फहराया तिरंगा, कही ये बात...

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सपा कार्यालय में झंडारोहण किया. इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने सबको गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.

गणतंत्र दिवस पर सपा कार्यालय में मुलायम ने फहराया तिरंगा.
गणतंत्र दिवस पर सपा कार्यालय में मुलायम ने फहराया तिरंगा.
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 2:32 PM IST

लखनऊ: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में भी झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संरक्षक मुलायम सिंह यादव व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं ने झंडारोहण किया. इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने सबको गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश को आजाद कराने में बहुत सारे लोगों ने अपना बलिदान दिया और देश के तमाम नौजवान शहीद भी हुए. आज उन सबको याद करने का भी समय है. नेताजी ने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया है. उन लोगों के परिवारों को आज याद करने का समय है और हम सब उनके बलिदान को नमन करते हैं.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज प्रदेश भर से जो लोग यहां पर इस कार्यक्रम में आए हुए हैं. उन सबका अभिनंदन करते हैं और अगर किसी के परिवार में किसी को कोई बीमारी है या अन्य किसी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत है तो वह लोग हमें लिखकर दें और समाजवादी पार्टी उनकी मदद करेगी. देश और संविधान के लिए हम सब त्याग करने के लिए तैयार है. जहां जो जरूरत पड़ेगी हम सब के साथ हैं. आज के दिन ही संविधान लागू किया गया था और हम संविधान के सम्मान के लिए हर प्रकार के त्याग करने के लिए सब लोग तैयार हैं.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज जो लोग आए हुए हैं और जो उत्साह दिख रहा है या उत्साह बनाए रहे और आप लोगों ने जो हम पर विश्वास जताया है हम उस विश्वास को बनाए रखेंगे. कहीं किसी को कोई दिक्कत तकलीफ हो तो हमें जरूर बताएं. उसका समाधान किया जाएगा आप सब का बहुत-बहुत अभिनंदन.

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी संविधान खतरे में है और संविधान बचाने की जिम्मेदारी हम सब समाजवादियों की है. हम सब समाजवादियों को एकजुट होकर संविधान बचाना है. इसके लिए हमें जो त्याग करना पड़े. हम उसके लिए हमेशा तैयार हैं. भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करने पर आमादा है और उत्तर प्रदेश का जो विधानसभा चुनाव हो रहा है यह मुख्यमंत्री बनाने और सरकार बनाने का चुनाव नहीं है. यह चुनाव देश में संविधान बचाने का चुनाव है और ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कस कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है.

किरणमय नंदा ने कहा कि अगर भाजपा चुनाव हार जाएगी तो संविधान बच जाएगा. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन गए तो संविधान बच जाएगा. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है. सब समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मिलकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है और भाजपा को हटाना है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हमें उन सबको याद करने का दिन है जिन्होंने देश की आजादी में अपना बलिदान दिया है. देश की आजादी के लिए बहुत लोगों ने कुर्बानी दी है, बहुत संघर्ष हुआ है. उसके बाद देश आजाद हुआ और देश में संविधान लागू हुआ. आज जब हम विधानसभा चुनाव में जा रहे हैं तो जो नकारात्मक लोग हैं जो निगेटिव लोग हैं और देश और समाज को बांट कर राजनीति कर रहे हैं, समाज को बांटने के आधार पर वोट मांग रहे हैं ऐसे लोगों को सबक सिखाना है और ऐसे लोगों से हम सबको सावधान रहना है.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सब को यह संकल्प लेना है कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए सब को एकजुट होना है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है. भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटने की राजनीति कर रही है. हम सबको मिलकर बीजेपी का मुकाबला करना है. देश में संविधान जब भी खतरे में रहा तो समाजवादियों ने खूब डटकर मुकाबला किया है. नेताजी ने मुकाबला किया और ऐसे समय में सरकार बनाने का काम किया था जब कोई सोच भी नहीं सकता था ऐसी स्थिति में सभी समाजवादियों को एकजुट होकर देश को बांटने की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी को हटाने का संकल्प लेने की आज जरूरत है.

आज अंबेडकरवादी लोहिया वादी सब एक साथ आए हैं और सब की एकजुटता से हम सफल होंगे और भारतीय जनता पार्टी की नफरत की राजनीति को समाप्त करने में कामयाब होंगे. उत्तर प्रदेश का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और भारतीय जनता पार्टी चुनाव को दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश कर रही है. नेताओं के बयान को व्हाट्सएप सोशल मीडिया के माध्यम से गलत दिशा में ले जाया जा रहा है और इससे हम सब को सतर्क रहने की जरूरत है फिलहाल भारतीय जनता पार्टी ने जाल बिछाया है समाजवादी पार्टी उसमें फंसी नहीं है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हमें सब चुनाव लड़ना है और सरकार बनानी है. इसके लिए सभी समाजवादियों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है.

इसे भी पढे़ं- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

लखनऊ: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में भी झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संरक्षक मुलायम सिंह यादव व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं ने झंडारोहण किया. इस अवसर पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने सबको गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश को आजाद कराने में बहुत सारे लोगों ने अपना बलिदान दिया और देश के तमाम नौजवान शहीद भी हुए. आज उन सबको याद करने का भी समय है. नेताजी ने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया है. उन लोगों के परिवारों को आज याद करने का समय है और हम सब उनके बलिदान को नमन करते हैं.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज प्रदेश भर से जो लोग यहां पर इस कार्यक्रम में आए हुए हैं. उन सबका अभिनंदन करते हैं और अगर किसी के परिवार में किसी को कोई बीमारी है या अन्य किसी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत है तो वह लोग हमें लिखकर दें और समाजवादी पार्टी उनकी मदद करेगी. देश और संविधान के लिए हम सब त्याग करने के लिए तैयार है. जहां जो जरूरत पड़ेगी हम सब के साथ हैं. आज के दिन ही संविधान लागू किया गया था और हम संविधान के सम्मान के लिए हर प्रकार के त्याग करने के लिए सब लोग तैयार हैं.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज जो लोग आए हुए हैं और जो उत्साह दिख रहा है या उत्साह बनाए रहे और आप लोगों ने जो हम पर विश्वास जताया है हम उस विश्वास को बनाए रखेंगे. कहीं किसी को कोई दिक्कत तकलीफ हो तो हमें जरूर बताएं. उसका समाधान किया जाएगा आप सब का बहुत-बहुत अभिनंदन.

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी संविधान खतरे में है और संविधान बचाने की जिम्मेदारी हम सब समाजवादियों की है. हम सब समाजवादियों को एकजुट होकर संविधान बचाना है. इसके लिए हमें जो त्याग करना पड़े. हम उसके लिए हमेशा तैयार हैं. भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करने पर आमादा है और उत्तर प्रदेश का जो विधानसभा चुनाव हो रहा है यह मुख्यमंत्री बनाने और सरकार बनाने का चुनाव नहीं है. यह चुनाव देश में संविधान बचाने का चुनाव है और ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कस कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है.

किरणमय नंदा ने कहा कि अगर भाजपा चुनाव हार जाएगी तो संविधान बच जाएगा. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन गए तो संविधान बच जाएगा. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है. सब समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मिलकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है और भाजपा को हटाना है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हमें उन सबको याद करने का दिन है जिन्होंने देश की आजादी में अपना बलिदान दिया है. देश की आजादी के लिए बहुत लोगों ने कुर्बानी दी है, बहुत संघर्ष हुआ है. उसके बाद देश आजाद हुआ और देश में संविधान लागू हुआ. आज जब हम विधानसभा चुनाव में जा रहे हैं तो जो नकारात्मक लोग हैं जो निगेटिव लोग हैं और देश और समाज को बांट कर राजनीति कर रहे हैं, समाज को बांटने के आधार पर वोट मांग रहे हैं ऐसे लोगों को सबक सिखाना है और ऐसे लोगों से हम सबको सावधान रहना है.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सब को यह संकल्प लेना है कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए सब को एकजुट होना है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है. भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटने की राजनीति कर रही है. हम सबको मिलकर बीजेपी का मुकाबला करना है. देश में संविधान जब भी खतरे में रहा तो समाजवादियों ने खूब डटकर मुकाबला किया है. नेताजी ने मुकाबला किया और ऐसे समय में सरकार बनाने का काम किया था जब कोई सोच भी नहीं सकता था ऐसी स्थिति में सभी समाजवादियों को एकजुट होकर देश को बांटने की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी को हटाने का संकल्प लेने की आज जरूरत है.

आज अंबेडकरवादी लोहिया वादी सब एक साथ आए हैं और सब की एकजुटता से हम सफल होंगे और भारतीय जनता पार्टी की नफरत की राजनीति को समाप्त करने में कामयाब होंगे. उत्तर प्रदेश का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और भारतीय जनता पार्टी चुनाव को दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश कर रही है. नेताओं के बयान को व्हाट्सएप सोशल मीडिया के माध्यम से गलत दिशा में ले जाया जा रहा है और इससे हम सब को सतर्क रहने की जरूरत है फिलहाल भारतीय जनता पार्टी ने जाल बिछाया है समाजवादी पार्टी उसमें फंसी नहीं है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हमें सब चुनाव लड़ना है और सरकार बनानी है. इसके लिए सभी समाजवादियों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है.

इसे भी पढे़ं- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.