लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने मुलायम सिंह को अपना स्टार प्रचारक नहीं बनाया है. पार्टी ने रविवार को 40 नामों की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें मुलायम सिंह का नाम शामिल नहीं है. इस मुद्दे पर सपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है.
लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुटेे हैं. उत्तर प्रदेश में गठबंधन ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. राज्य में 8 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होना है. इसके लिए पार्टियों ने चुनावी अभियान शुरु कर दिया है. हाल ही में बसपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. समाजवादी पार्टी ने भी रविवार को सपा के स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा कर दी है.
सपा ने मुलायम सिंह यादव को अपना स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किया है. कुल 40 लोगों की इस लिस्ट से मुलायम सिंह यादव का नाम नदारद है. सपा मुखिया अखिलेश यादव, डिंपल यादव,आजम खान, जया बच्चन, राजेंद्र चौधरी, राम गोविंद चौधरी, जावेद अली खान, तेज प्रताप यादव, नरेश उत्तम पटेल समेत कुल 40 दिग्गज नेता पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले भी सपा ने मुलायम सिंह यादव को उनकी पारंपरिक सीट आजमगढ़ से उम्मीदवार घोषित नहीं किया था. इस सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं, जबकि मुलायम सिंह को मैनपुरी से उम्मीदवार घोषित किया गया है.