ETV Bharat / state

सपा मुख्यालय पहुंचे मुलायम सिंह यादव, कार्यकर्ताओं को दिए पंचायत चुनाव में जीत के टिप्स - नेता जी

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव गुरुवार को अचानक सपा कार्यालय पहुंचे. उनके आने की भनक किसी भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को नहीं थी. उन्होंने पार्टी कार्यालय पर सपाइयों को पंचायत चुनाव में मजबूती से लड़ने के टिप्स दिए.

मुलायम सिंह पहुंचे सपा मुख्यालय
मुलायम सिंह पहुंचे सपा मुख्यालय
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 5:51 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सपा के प्रदेश कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आगामी महीने में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जीत के टिप्स दिए, जिससे कि पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ सके.

lucknow news
सपा कार्यालय पहुंचे मुलायम सिंह यादव का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
सपा कार्यालय पर पहुंचे नेता जी
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का प्रदेश कार्यालय पर अचानक आना यह कोई पहला वाकया नहीं. इससे पूर्व भी कई बार मुलायम सिंह यादव बिना बताए समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय आ जाते हैं और पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनसे चर्चा करते हैं. मुलायम सिंह यादव के प्रदेश कार्यालय आने की भनक ना तो किसी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी को थी और ना ही किसी कार्यकर्ता को. मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनके दुख दर्द को साझा करने के साथ-साथ पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए उन्हें टिप्स दिए.
मुलायम के कार्यक्रम में मोबाइल और कैमरे प्रतिबंधित
जहां एक तरफ राजनीतिक दल अपने कार्यक्रमों का जमकर सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं, वहीं मुलायम सिंह यादव की चुनावी पाठशाला में मोबाइल फोन और कैमरे पूरी तरह से प्रतिबंधित थे, जिन पदाधिकारियों के साथ मुलायम सिंह यादव ने बैठक की उनके भी फोन ऑफ करा दिए गए थे, जिससे कि इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वक्तव्य बाहर न जा सके.
lucknow news
नेता जी ने प्रदेश कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आगामी महीने में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जीत के टिप्स दिए, जिससे कि पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ सके.
नहीं बोला इस मामले पर कोई सपा पदाधिकारी
मुलायम सिंह यादव के सपा पदाधिकारियों के साथ बैठक के सवाल पर समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता कुछ भी बोलने से पूरी तरह से साफ इनकार कर रहा है. इससे पूर्व भी कई बार प्रदेश मुख्यालय में मुलायम सिंह यादव ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पदाधिकारी इन बैठकों के बारे में कुछ भी बोलने से पूरी तरह से बचते नजर आते हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सपा के प्रदेश कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आगामी महीने में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जीत के टिप्स दिए, जिससे कि पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ सके.

lucknow news
सपा कार्यालय पहुंचे मुलायम सिंह यादव का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
सपा कार्यालय पर पहुंचे नेता जी
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का प्रदेश कार्यालय पर अचानक आना यह कोई पहला वाकया नहीं. इससे पूर्व भी कई बार मुलायम सिंह यादव बिना बताए समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय आ जाते हैं और पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनसे चर्चा करते हैं. मुलायम सिंह यादव के प्रदेश कार्यालय आने की भनक ना तो किसी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी को थी और ना ही किसी कार्यकर्ता को. मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनके दुख दर्द को साझा करने के साथ-साथ पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए उन्हें टिप्स दिए.
मुलायम के कार्यक्रम में मोबाइल और कैमरे प्रतिबंधित
जहां एक तरफ राजनीतिक दल अपने कार्यक्रमों का जमकर सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं, वहीं मुलायम सिंह यादव की चुनावी पाठशाला में मोबाइल फोन और कैमरे पूरी तरह से प्रतिबंधित थे, जिन पदाधिकारियों के साथ मुलायम सिंह यादव ने बैठक की उनके भी फोन ऑफ करा दिए गए थे, जिससे कि इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वक्तव्य बाहर न जा सके.
lucknow news
नेता जी ने प्रदेश कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आगामी महीने में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जीत के टिप्स दिए, जिससे कि पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ सके.
नहीं बोला इस मामले पर कोई सपा पदाधिकारी
मुलायम सिंह यादव के सपा पदाधिकारियों के साथ बैठक के सवाल पर समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता कुछ भी बोलने से पूरी तरह से साफ इनकार कर रहा है. इससे पूर्व भी कई बार प्रदेश मुख्यालय में मुलायम सिंह यादव ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पदाधिकारी इन बैठकों के बारे में कुछ भी बोलने से पूरी तरह से बचते नजर आते हैं.
Last Updated : Apr 8, 2021, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.