लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यालय में भी पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. पार्टी नेताजी के जन्मदिन को परिवर्तन दिवस के रूप में मना रही है. नेताजी की दीर्घायु की कामना के लिए प्रसपा कार्यालय पर हवन भी किए जा रहे हैं. विधिवत पूजा-अर्चना हो रही है. वहीं, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नेताजी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी हमेशा से ही नेताजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाती है. इस मौके पर हर साल की तरह इस साल भी हवन-पूजन का कार्यक्रम रखा गया है. नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर केक काटा जाएगा. इसके बाद अनाथालय में अनाथ बच्चों को भोजन कराया जाएगा.
इसके बाद कार्यालय पर ही बड़ी विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा. इस मौके पर नेताजी के साथ काम करने वाली पांच महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश की जनता को जिस दिन का इंतजार था, क्या समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आज नेताजी के जन्मदिन पर एक हो जाएंगे?
इसे भी पढ़ें -मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन: अखिलेश-शिवपाल काटेंगे केक
इस पर मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा कि संभावनाओं से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, पार्टी के सूत्रों की मानें तो मुश्किल है कि आज गठबंधन या विलय पर अखिलेश और शिवपाल की कोई भी बात हो.
पार्टी कार्यालय पर आयोजित हवन-पूजन कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार लोधी, प्रदेश महासचिव विनीत शुक्ला 'बीनू' मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद यादव के अलावा तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप