ETV Bharat / state

बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, पांच पर मुकदमा दर्ज

थाना मदेयगंज क्षेत्र में बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गों द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर मारने पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी से जुड़े पांच लोगों पर एसएसटी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. युवक ने 2 सितंबर को मदेयगंज थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है.

c
c
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 7:35 AM IST

लखनऊ : थाना मदेयगंज (Thana Madeyganj) में बाहुबली मुख्तार अंसारी (Bahubali Mukhtar Ansari) के गुर्गों द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर मारने पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी से जुड़े पांच लोगों पर एसएसटी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. युवक ने 2 सितंबर को मदेयगंज थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है.


मदेयगंज थाने पर अशर्फी लाल गौतम निवासी इरादतनगर वलिबदर अपार्टमेंट सीतापुर रोड लखनऊ ने तीन महीने पहले शिकायत की थी. अशर्फी लाल की तहरीर के मुताबिक उसकी मां सीतापुर रोड स्थित वलिबदर अपार्टमेंट में झाड़ू पोछा का काम करती है और वह पेशे से मजदूर है. 2 सितंबर 2022 के दिन वलिबदर अपार्टमेंट के बाहर वह खड़ा था, इसी दौरान पांच लोग आए और वीडियो कैमरा आगे करते हुए उसको जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट करने लगे. आरोपियों का कहना था कि फ्लैट में रहने वाले हमारे दुश्मनों के घर में काम करता है और हम लोगों की चुगली करता है. इसके बाद मेरा मोबाइल छीन लिया और जबरदस्ती अपने ऑफिस उठा ले गए. ऑफिस में ले जाकर उन लोगों ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा. सभी लोग मुख्तार अंसारी भाई के करीबी होने की बात कह रहे थे. वहां से मैं मिन्नतें करके किसी तरह जान बचाकर निकल आया था.


मदेयगंज इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह (Madeyganj Inspector Ajay Narayan Singh) ने बताया कि करीब 3 महीने पहले अशर्फी लाल गौतम ने तहरीर दी थी. अशर्फी लाल ने सभी आरोपियों को पहचान करने का दावा किया और उनके नाम नासिर शहीद व आसिफ हसन निवासी इरादतनगर सीतापुर रोड के रहने वाले व मोहम्मद शाहरुख निवासी खदरा लखनऊ बताए. शिकायत के आधार पर जांच के बाद नासिर शाहिद, आशिफ हसन, मो. शाहरुख व दो अज्ञात के खिलाफ एसएसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं.

लखनऊ : थाना मदेयगंज (Thana Madeyganj) में बाहुबली मुख्तार अंसारी (Bahubali Mukhtar Ansari) के गुर्गों द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर मारने पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी से जुड़े पांच लोगों पर एसएसटी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. युवक ने 2 सितंबर को मदेयगंज थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है.


मदेयगंज थाने पर अशर्फी लाल गौतम निवासी इरादतनगर वलिबदर अपार्टमेंट सीतापुर रोड लखनऊ ने तीन महीने पहले शिकायत की थी. अशर्फी लाल की तहरीर के मुताबिक उसकी मां सीतापुर रोड स्थित वलिबदर अपार्टमेंट में झाड़ू पोछा का काम करती है और वह पेशे से मजदूर है. 2 सितंबर 2022 के दिन वलिबदर अपार्टमेंट के बाहर वह खड़ा था, इसी दौरान पांच लोग आए और वीडियो कैमरा आगे करते हुए उसको जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट करने लगे. आरोपियों का कहना था कि फ्लैट में रहने वाले हमारे दुश्मनों के घर में काम करता है और हम लोगों की चुगली करता है. इसके बाद मेरा मोबाइल छीन लिया और जबरदस्ती अपने ऑफिस उठा ले गए. ऑफिस में ले जाकर उन लोगों ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा. सभी लोग मुख्तार अंसारी भाई के करीबी होने की बात कह रहे थे. वहां से मैं मिन्नतें करके किसी तरह जान बचाकर निकल आया था.


मदेयगंज इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह (Madeyganj Inspector Ajay Narayan Singh) ने बताया कि करीब 3 महीने पहले अशर्फी लाल गौतम ने तहरीर दी थी. अशर्फी लाल ने सभी आरोपियों को पहचान करने का दावा किया और उनके नाम नासिर शहीद व आसिफ हसन निवासी इरादतनगर सीतापुर रोड के रहने वाले व मोहम्मद शाहरुख निवासी खदरा लखनऊ बताए. शिकायत के आधार पर जांच के बाद नासिर शाहिद, आशिफ हसन, मो. शाहरुख व दो अज्ञात के खिलाफ एसएसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं.

यह भी पढ़ें : मिट्टी से लदे डंपर ने साइकिल सवार को रौंदा, परिजनों ने सड़क पर शव रख कर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.