लखनऊः प्रदेश में बाहुबली माने जाने वाले बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों से संपत्ति पर कब्जे के मामले में पूछताछ की जा रही है. उमर अंसारी और अब्बास अंसारी से सोमवार को हजरतगंज थाना पुलिस ने लखनऊ विकास प्राधिकरण में निषक्रांत संपत्ति के मामले में पूछताछ की. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में डॉली बाग में जालसाजी करके करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा करने के मामले में लेखपाल की तहरीर पर दोनों बेटों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों ने इस जमीन पर दो टावर भी बना लिए थे. यह संपत्ति मोहम्मद वसीम की थी लेकिन बाद में इसे निषक्रान्त घोषित कर दिया गया. अवैध कब्जे के चलते दोनों ही टावरों पर बुलडोजर चलवा दिया गया. दोनों बेटों पर पुलिस ने ₹25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था लेकिन दोनों ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे आर्डर लिया हुआ था, जिसके चलते पुलिस दोनों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. सोमवार को दोनों खुद ही अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास पहुंचे.
पुलिस पूछताछ
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी से सोमवार को हजरतगंज थाने में अवैध कब्जे के आरोप में पूछताछ की गई. आरोप है कि पिछले साल अगस्त माह में दोनों बेटों ने मोहम्मद वसीम नाम की एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करके अवैध इमारत खड़ी कर ली थी. लेखपाल सुरजन लाल की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.