लखनऊ : यूपी के माफिया डान मुख्तार अंसारी 24 वर्षों से लगातार माननीय बनते आ रहे हैं. मगर, उसने 13 वर्ष सलाखों के पीछे मुल्जिम और जेल के बंदी के रूप में बिताए हैं. सदन (विधानसभा) से कहीं ज्यादा दिन उसने जेल की बैरकों में गुजारे हैं. ये अजब स्थिति है बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की. मुख्तार अंसारी पिछले 24 वर्षों से लगातार मऊ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधायक बन रहे हैं. पहली बार वह 1996 के चुनाव में बसपा टिकट पर चुनाव जीता था.
16 मुकदमों की चल रही है जांच
मुख्तार अंसारी अपने 24 वर्ष के विधायकी के कार्यकाल में पिछले करीब 13 वर्षों से जेल में ही दिन गुजार रहे हैं. उसका विधानसभा से ज्यादा समय जेल की बैरकों में बीत रहा है. मुख्तार पर 53 मुकदमे बताए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, इनमें से 16 की तफ्तीश चल रही है. मुख्तार अंसारी मूलरूप से गाजीपुर जिला का रहने वाला है. उसका पैतृक गांव गाजीपुर का यूसुफपुर मोहम्मदाबाद है, लेकिन वह चुनाव मऊ से जीतता आया है.
अब तक हुए सभी पांच चुनावों में वह लगातार विधायक चुना गया है. वर्तमान नें भी बसपा से ही विधायक है. चूंकि, अदालत ने उसे किसी भी जुर्म में अभी तक दोषी नहीं ठहराया है, इसीलिए उसकी विधानसभा की सदस्यता बरकरार है.
यह भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी से पूछताछ करने बांदा जेल जाएगी बाराबंकी पुलिस
मुख्तार का पसंदीदा नाश्ता है छैना और मट्ठा
जेल में दूसरी बार आमद का आगाज मुख्तार अंसारी ने अपने तरीके से किया है. बता दें कि मुख्तार जेल में तीन वक्त की नमाज अदा करता है. मुख्तार रोजाना सुबह फजिर की नमाज, दोपहर डेढ़ बजे जोहर की नमाज और शाम को नमाज अदा करता है. मुख्तार का पसंदीदा नाश्ता छैना और मट्ठा है. रोज सुबह वह इसे जरूर लेता है.
मुख्तार को बुलेट प्रूफ जैकेट पहना कर लाया गया था बांदा
पंजाब से बांदा कारागार तक रास्ते में कड़ी सुरक्षा रही थी. इसके बावजूद मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर बैठाया गया था. माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा कारागार लाए जाने को लेकर बहुत से कयास लगाए गए थे. साथ ही यूपी सरकार और पुलिस पर भी आरोप लगाए गए थे. हालांकि, ये सभी निराधार निकले.