लखनऊ : बांदा जेल में बंद माफिआ मुख्तार अंसारी व उसके परिवार की काली कमाई से अर्जित की गई सम्पत्तियों पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को मुख्तार के बड़े भाई व गाजीपुर से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी (Mukhtar Ansari brother Afzal Ansari) की लखनऊ में 12 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है. लखनऊ के डालीबाग में बना मकान अफजाल की पत्नी फरहत के नाम है. यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई है.
बीते 23 अक्टूबर को गाजीपुर डीएम ने धारा 14(1) उप्र गिरोह बंद एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986, के क्रियान्वयन के लिये कुर्की का आदेश जारी किया था. जिसके आधार पर अफजाल अंसारी की लखनऊ में डालीबाग तिलक मार्ग राममोहन राय वार्ड नं 15 जोन स्थित प्लाट नं 14 बी रकबा 6700 वर्गफीट, जिसकी बाजार की कीमत 12 करोड़ 50 लाख रुपये है को मुनादी कर कुर्की की कार्रवाई की गयी.
अफजाल अंसारी का अपराधिक इतिहास
- अभियुक्त अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर.
- मु.अ. सं. 260/01 धारा-147/148/353 भादवि 03 पीपी एक्ट एवं 7 सीएलए एक्ट.
- मु.अ. सं0 493/05 धारा-302/506/120बी.
- मु.अ. सं. 1051/07 धारा-302/120बी/427/436 भादवि 03/04/05 ईएक्सपी एक्ट 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर.
मु.अ. सं. 1052/07 धारा-3 (1) गैंगस्टर.
मु.अ. सं. 28/98 धारा-171 भादवि व 135(2) लो.सं.नि.अधि. थाना नोनहारा गाजीपुर.
मु.अ. सं. 589/05 धारा-1417/148/149/307/302/402/120बी भादवि 7 सी.एल.ए. एक्ट थाना भांवरकोल गाजीपुर.
मु.अ. सं. 14/14 धारा-17(ज)/188 भादवि 121(2) थाना चकरघंटा चन्दौली.