ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस ड्राइवर को यूपी STF ने दबोचा, गैंग से जुड़े कई राज उगले - लखनऊ खबर

यूपी एसटीएफ (UP STF) ने मंगलवार को मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस चालक सलीम को गिरफ्तार कर लिया. कई मामलों में फरार ड्राइवर सलीम ने एसटीएफ को मुख्तार गैंग से जुड़े कई राज के बारे में बताया है.

मुख्तार अंसारी का एंबुलेंस चालक सलीम गिरफ्तार
मुख्तार अंसारी का एंबुलेंस चालक सलीम गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 12:29 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्पेशल स्टार्ट फोर्स (UP STF) ने मंगलवार शाम लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस चालक 25 हजार के इनामी सलीम को गिरफ्तार कर लिया. सलीम विधायक मुख्तार अंसारी के चचेरे ससुर और RSS के नेता नंद किशोर रूंगटा अपहरण कांड के आरोपी दो लाख के इनामी अताउल रहमान उर्फ बाबू की भी चंडीगढ़ के नंबर की स्टीम कार एक वर्ष चलाया था. मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में आरोपी सलीम ने मुख्तार गैंग से जुड़े कई राज उगले हैं.

एडीजी STF अमिताभ यश के मुताबिक, सलीम के खिलाफ मुख्तार के चर्चित एंबुलेंस के मामले में बाराबंकी में धोखाधड़ी, 120बी, 7 सीएलए एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. जबकि, मऊ के दक्षिण टोला थाने में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे वह फरार चल रहा था. आरोपी सलीम को बाराबंकी अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. बहुत जल्द मऊ पुलिस गैंगस्टर के मुकदमे में सलीम को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए ले जाएगी.

'मुख्तार का पुराना वफादार है सलीम'

सलीम मुख्तार का पुराना वफादार है. इसी के चलते पुलिस ने जनपद मऊ में दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी, और इसके ऊपर कई और मुकदमे भी दर्ज हैं. सलीम एक इनाम घोषित अपराधी की श्रेणी में था. एडीजी STF ने बताया कि पूछताछ में सलीम ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से मुख्तार अंसारी से वह जुड़ा हुआ है. वर्ष 2000 में मुख्तार अंसारी के चचेरे ससुर व विहिप नेता नंदकिशोर रुंगटा अपहरण के आरोपी दो लाख के इनामी अताउल रहमान उर्फ बाबू की मारुति स्टीम कार चलाता था. उनकी कार लगभग 1 वर्ष तक चलाई थी, जिस पर चंडीगढ़ का नंबर पड़ा हुआ था. अताउल रहमान उर्फ बाबू के फरार होने के बाद इसने मुख्तार अंसारी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों की गाड़ी चलाने लगा.

इसे भी पढे़ं-आतंकी संगठनों के आर्थिक स्रोतों पर ATS की इकोनॉमिक विंग करेगी चोट

फर्जी पते पर सलीम को दिलाया था लाइसेंसी असलहा

पूछताछ में सलीम ने बताया कि इसके अलावा फिरोज, सुरेंद्र शर्मा व रमेश भी मुख्तार अंसारी की गाड़ियां व एंबुलेंस चलाते रहे हैं. इतना नहीं पूछताछ में सलीम ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी ने फर्जी पते पर सलीम को लाइसेंसी असलहा दिलाया. इसका मुकदमा मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में चल रहा है और यह जमानत पर बाहर है. STF ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जनपद बाराबंकी में दर्ज हुए मुकदमे व दक्षिण टोला मऊ जनपद में दर्ज मुकदमे के द्वारा सलीम को दाखिल करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्पेशल स्टार्ट फोर्स (UP STF) ने मंगलवार शाम लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस चालक 25 हजार के इनामी सलीम को गिरफ्तार कर लिया. सलीम विधायक मुख्तार अंसारी के चचेरे ससुर और RSS के नेता नंद किशोर रूंगटा अपहरण कांड के आरोपी दो लाख के इनामी अताउल रहमान उर्फ बाबू की भी चंडीगढ़ के नंबर की स्टीम कार एक वर्ष चलाया था. मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में आरोपी सलीम ने मुख्तार गैंग से जुड़े कई राज उगले हैं.

एडीजी STF अमिताभ यश के मुताबिक, सलीम के खिलाफ मुख्तार के चर्चित एंबुलेंस के मामले में बाराबंकी में धोखाधड़ी, 120बी, 7 सीएलए एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. जबकि, मऊ के दक्षिण टोला थाने में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे वह फरार चल रहा था. आरोपी सलीम को बाराबंकी अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. बहुत जल्द मऊ पुलिस गैंगस्टर के मुकदमे में सलीम को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए ले जाएगी.

'मुख्तार का पुराना वफादार है सलीम'

सलीम मुख्तार का पुराना वफादार है. इसी के चलते पुलिस ने जनपद मऊ में दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी, और इसके ऊपर कई और मुकदमे भी दर्ज हैं. सलीम एक इनाम घोषित अपराधी की श्रेणी में था. एडीजी STF ने बताया कि पूछताछ में सलीम ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से मुख्तार अंसारी से वह जुड़ा हुआ है. वर्ष 2000 में मुख्तार अंसारी के चचेरे ससुर व विहिप नेता नंदकिशोर रुंगटा अपहरण के आरोपी दो लाख के इनामी अताउल रहमान उर्फ बाबू की मारुति स्टीम कार चलाता था. उनकी कार लगभग 1 वर्ष तक चलाई थी, जिस पर चंडीगढ़ का नंबर पड़ा हुआ था. अताउल रहमान उर्फ बाबू के फरार होने के बाद इसने मुख्तार अंसारी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों की गाड़ी चलाने लगा.

इसे भी पढे़ं-आतंकी संगठनों के आर्थिक स्रोतों पर ATS की इकोनॉमिक विंग करेगी चोट

फर्जी पते पर सलीम को दिलाया था लाइसेंसी असलहा

पूछताछ में सलीम ने बताया कि इसके अलावा फिरोज, सुरेंद्र शर्मा व रमेश भी मुख्तार अंसारी की गाड़ियां व एंबुलेंस चलाते रहे हैं. इतना नहीं पूछताछ में सलीम ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी ने फर्जी पते पर सलीम को लाइसेंसी असलहा दिलाया. इसका मुकदमा मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में चल रहा है और यह जमानत पर बाहर है. STF ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जनपद बाराबंकी में दर्ज हुए मुकदमे व दक्षिण टोला मऊ जनपद में दर्ज मुकदमे के द्वारा सलीम को दाखिल करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.