ETV Bharat / state

मिट्टी से लदे डंपर ने साइकिल सवार को रौंदा, परिजनों ने सड़क पर शव रख कर किया प्रदर्शन

सैरपुर थाना अंतर्गत खानीपुर गांव में रहने वाले राजेश बाल्मीकि को एक मिट्टी लदे डंपर ने रौंद दिया. दुर्घटना में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. राजेश साइकिल से बाजार सब्जी लेने जा रहे थे. राजेश की मौत के खबर मिलने पर परिजनों ने बीच सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

c
c
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 10:15 AM IST

लखनऊ : सैरपुर थाना अंतर्गत खानीपुर गांव में रहने वाले राजेश बाल्मीकि को एक मिट्टी लदे डंपर ने रौंद दिया. दुर्घटना में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. राजेश साइकिल से बाजार सब्जी लेने जा रहे थे. राजेश की मौत के खबर मिलने पर परिजनों ने बीच सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजन डंपर चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया.


सैरपुर थाना प्रभारी अख्तियार अंसारी के अनुसार (Sairpur police station in-charge Akhtar Ansari) राजेश बाल्मीकि निवासी खानीपुर गुरुवार रात 8 बजे घऱ से सब्जी लेने साइकिल से निकले थे. सब्जी लेकर वापस लौटते वक्त रास्ते में मिट्टी से लदे एक डंपर ने राजेश बाल्मीकि को साइकिल समेत रौंद दिया. हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया है. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है. जल्द ही आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

युवक की मौत के बाद प्रदर्शन करते ग्रामीण.

राजेश बाल्मीकि (Rajesh Balmiki) के परिवार में पत्नी ममता, 4 बच्चे रवि, ऋषभ, नैंसी और खुशी हैं. परिजनों का कहना है कि राजेश बाल्मीकि मजदूरी करके परिवार का पालन कर रहा था. अब उसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा है. प्रदर्शन के दौरान लोग राजेश के परिवार को इंसाफ और आर्थिक मदद देने की मांग भी कर रहे थे. सैरपुर थाना प्रभारी अख्तियार अंसारी का कहना है कि विधिक कार्रवाई के बाद मृतक के परिवार को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : प्रॉपर्टी डीलर को अगवा करने का मामला, अतीक अहमद समेत सभी अभियुक्तों पर 15 दिसंबर को तय होगा आरोप

लखनऊ : सैरपुर थाना अंतर्गत खानीपुर गांव में रहने वाले राजेश बाल्मीकि को एक मिट्टी लदे डंपर ने रौंद दिया. दुर्घटना में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. राजेश साइकिल से बाजार सब्जी लेने जा रहे थे. राजेश की मौत के खबर मिलने पर परिजनों ने बीच सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजन डंपर चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया.


सैरपुर थाना प्रभारी अख्तियार अंसारी के अनुसार (Sairpur police station in-charge Akhtar Ansari) राजेश बाल्मीकि निवासी खानीपुर गुरुवार रात 8 बजे घऱ से सब्जी लेने साइकिल से निकले थे. सब्जी लेकर वापस लौटते वक्त रास्ते में मिट्टी से लदे एक डंपर ने राजेश बाल्मीकि को साइकिल समेत रौंद दिया. हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया है. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है. जल्द ही आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

युवक की मौत के बाद प्रदर्शन करते ग्रामीण.

राजेश बाल्मीकि (Rajesh Balmiki) के परिवार में पत्नी ममता, 4 बच्चे रवि, ऋषभ, नैंसी और खुशी हैं. परिजनों का कहना है कि राजेश बाल्मीकि मजदूरी करके परिवार का पालन कर रहा था. अब उसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा है. प्रदर्शन के दौरान लोग राजेश के परिवार को इंसाफ और आर्थिक मदद देने की मांग भी कर रहे थे. सैरपुर थाना प्रभारी अख्तियार अंसारी का कहना है कि विधिक कार्रवाई के बाद मृतक के परिवार को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : प्रॉपर्टी डीलर को अगवा करने का मामला, अतीक अहमद समेत सभी अभियुक्तों पर 15 दिसंबर को तय होगा आरोप

Last Updated : Dec 2, 2022, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.