ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य को साक्षी महाराज ने बताया स्वार्थी, कहा- राजनीतिक जमीन खिसकी तो भाग खड़े हुए - स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ा बीजेपी

इन दिनों उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सरकार में मंत्री पद छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाने वाले नेताओं की बाढ़ आई हुई है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज ने कहा कि इन नेताओं के पैरों तले से राजनीतिक जमीन खिसक रही है. इसलिए स्वार्थ पूर्ति के लिए वो भाग रहे हैं. दरअसल कल ही यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ी है.

साक्षी महाराज का स्वामी प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष.
साक्षी महाराज का स्वामी प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष.
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:54 PM IST

ऋषिकेश/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा छोड़ने वाले विधायकों को लेकर पार्टी के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान सामने आया है. साक्षी महाराज का कहना है कि जो विधायक भाजपा को छोड़ दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं, उनके पैरों तले से राजनीति की जमीन खिसक रही है. अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को भाजपा में काम करना पड़ रहा है, जो उन्हें रास नहीं आ रहा है.

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज बुधवार की सुबह अपने जन्मदिन के मौके पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे. साक्षी महाराज के ऋषिकेश पहुंचने की सूचना पर उनके सैकड़ों समर्थक रेलवे रोड स्थित एक आश्रम में पहुंच गए. इस मौके पर साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि भाजपा केवल राज शाही के लिए किसी को टिकट देकर विधायक और सांसद बनने की जिम्मेदारी नहीं देती.

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज

साक्षी महाराज ने कहा कि जिम्मेदारी मिलने के बाद विधायक या सांसद को जनहित और पार्टी हित में काम करना पड़ता है. जो विधायक काम नहीं करता है पार्टी उससे काम लेना जानती है. ऐसे में कुछ विधायकों को भाजपा की यह नीति समझ नहीं आ रही है. इसलिए वह गलत बयान देकर भाजपा से कन्नी काट रहे हैं. इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि उत्तर प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार ने जो जनहित से जुड़े कार्य किए हैं उसे जनता भुला नहीं सकती.

ये भी पढ़ें: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी का वारंट जारी...

साक्षी महाराज ने बताया कि जो भाजपा का नेता है वह संघ से जुड़ा है. संघ से जुड़ा नेता कभी दलबदल नहीं करता. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा 350 सीटों पर विजय दर्ज कर फिर से बहुमत की सरकार बनाएगी. आज साक्षी महाराज का जन्मदिन है. साक्षी महाराज ने आज अपने जीवन के 66 साल पूरे कर लिए हैं. आज साक्षी महाराज ने 67वें साल में प्रवेश कर लिया है. अपने जन्मदिन के मौके पर वो संत नगरी ऋषिकेश आए हुए हैं.

ऋषिकेश/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा छोड़ने वाले विधायकों को लेकर पार्टी के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान सामने आया है. साक्षी महाराज का कहना है कि जो विधायक भाजपा को छोड़ दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं, उनके पैरों तले से राजनीति की जमीन खिसक रही है. अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को भाजपा में काम करना पड़ रहा है, जो उन्हें रास नहीं आ रहा है.

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज बुधवार की सुबह अपने जन्मदिन के मौके पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे. साक्षी महाराज के ऋषिकेश पहुंचने की सूचना पर उनके सैकड़ों समर्थक रेलवे रोड स्थित एक आश्रम में पहुंच गए. इस मौके पर साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि भाजपा केवल राज शाही के लिए किसी को टिकट देकर विधायक और सांसद बनने की जिम्मेदारी नहीं देती.

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज

साक्षी महाराज ने कहा कि जिम्मेदारी मिलने के बाद विधायक या सांसद को जनहित और पार्टी हित में काम करना पड़ता है. जो विधायक काम नहीं करता है पार्टी उससे काम लेना जानती है. ऐसे में कुछ विधायकों को भाजपा की यह नीति समझ नहीं आ रही है. इसलिए वह गलत बयान देकर भाजपा से कन्नी काट रहे हैं. इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि उत्तर प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार ने जो जनहित से जुड़े कार्य किए हैं उसे जनता भुला नहीं सकती.

ये भी पढ़ें: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी का वारंट जारी...

साक्षी महाराज ने बताया कि जो भाजपा का नेता है वह संघ से जुड़ा है. संघ से जुड़ा नेता कभी दलबदल नहीं करता. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के अंदर मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा 350 सीटों पर विजय दर्ज कर फिर से बहुमत की सरकार बनाएगी. आज साक्षी महाराज का जन्मदिन है. साक्षी महाराज ने आज अपने जीवन के 66 साल पूरे कर लिए हैं. आज साक्षी महाराज ने 67वें साल में प्रवेश कर लिया है. अपने जन्मदिन के मौके पर वो संत नगरी ऋषिकेश आए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.