ETV Bharat / state

देश के भविष्य के लिए गोली खाना भी मंजूर: रवि किशन

गोरखपुर सदर से भाजपा सांसद रवि किशन ने संसद में ड्रग्स के मुद्दे को उठाया था. इस मुद्दे के बाद बीजेपी सांसद रवि किशन को ड्रग्स माफिया द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि देश के भविष्य के लिए गोली भी खानी पड़े तो मंजूर है.

mp ravi kishan
सांसद रवि किशन
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 8:42 PM IST

लखनऊ: गोरखपुर सदर से भाजपा सांसद रवि किशन ने संसद में ड्रग्स के मुद्दे को उठाया था. इस मुद्दे के बाद बीजेपी सांसद रवि किशन को ड्रग्स माफिया द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने फोन पर मिल रही धमकी के सवाल पर कहा कि मैं सही समय पर बोलूंगा.

उन्होंने कहा कि मैंने युवाओं और फिल्म उद्योग के भविष्य के लिए अपनी आवाज उठाई है. मैंने अपने जीवन के बारे में नहीं सोचा. देश के भविष्य के लिए, फिल्म इंडस्ट्री के बच्चों को लिए अगर गोली भी खानी पड़े तो कोई चिंता नहीं है.

  • #WATCH I'll speak at the right time. I've raised my voice for youths & future of film industry. I didn't think about my life. Desh ke bhavishya ke liye 2-5 goli bhi kha lenge, to koi chinta nahi hai: Ravi Kishan, actor &BJP MP in Gorakhpur on reports of him receiving threat calls pic.twitter.com/Q9YedGwmYM

    — ANI UP (@ANINewsUP) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, रवि किशन ने जब ड्रग्स के मुद्दे को संसद में उठाया था तो उन्होंने कहा था कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं का इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है. उन्होंने बॉलीवुड कलाकारों के ड्र्ग्स सेवन पर भी तीखी प्रकिक्रिया थी दी. रवि किशन की इस बात पर जया बच्चन ने संसद में जवाब दिया था.

उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते. जया ने कहा कि लोकसभा के एक सदस्य जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं उन्होंने जो बोला मुझे बहुत बुरा लगा. वह जिस थाली में खाते हैं वह उसी में छेद करते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला.

लखनऊ: गोरखपुर सदर से भाजपा सांसद रवि किशन ने संसद में ड्रग्स के मुद्दे को उठाया था. इस मुद्दे के बाद बीजेपी सांसद रवि किशन को ड्रग्स माफिया द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने फोन पर मिल रही धमकी के सवाल पर कहा कि मैं सही समय पर बोलूंगा.

उन्होंने कहा कि मैंने युवाओं और फिल्म उद्योग के भविष्य के लिए अपनी आवाज उठाई है. मैंने अपने जीवन के बारे में नहीं सोचा. देश के भविष्य के लिए, फिल्म इंडस्ट्री के बच्चों को लिए अगर गोली भी खानी पड़े तो कोई चिंता नहीं है.

  • #WATCH I'll speak at the right time. I've raised my voice for youths & future of film industry. I didn't think about my life. Desh ke bhavishya ke liye 2-5 goli bhi kha lenge, to koi chinta nahi hai: Ravi Kishan, actor &BJP MP in Gorakhpur on reports of him receiving threat calls pic.twitter.com/Q9YedGwmYM

    — ANI UP (@ANINewsUP) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, रवि किशन ने जब ड्रग्स के मुद्दे को संसद में उठाया था तो उन्होंने कहा था कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं का इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है. उन्होंने बॉलीवुड कलाकारों के ड्र्ग्स सेवन पर भी तीखी प्रकिक्रिया थी दी. रवि किशन की इस बात पर जया बच्चन ने संसद में जवाब दिया था.

उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते. जया ने कहा कि लोकसभा के एक सदस्य जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं उन्होंने जो बोला मुझे बहुत बुरा लगा. वह जिस थाली में खाते हैं वह उसी में छेद करते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला.

Last Updated : Sep 26, 2020, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.