लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस को लेकर हालात कंट्रोल में नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं. ऐसे में सांसद कौशल किशोर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने की मांग की है.
![सांसद कौशल किशोर का पत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-online-classes-7209790_15052021184221_1505f_1621084341_928.jpg)
संबंधित खबरें- सांसद कौशल किशोर ने KGMU पर कोविड- नियंत्रण नीति के उल्लंघन का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि "ऑनलाइन पढ़ाई से कोरोना का कोई खतरा नहीं है और बच्चों के शिक्षा में व्यस्त रहने से किसी प्रकार के विकार उत्पन्न होने की संभावना भी कम रहती है. विद्यालय जाने से बच्चों का खेल कूद एवं शिक्षा के माध्यम से सर्वांगीण विकास होता है. संक्रमण काल में बच्चों को खेल के मैदान में तो नहीं भेज सकते लेकिन ऑनलाइन पठन-पाठन के माध्यम से शिक्षा की निरंतरता बनाई रखी जा सकती है." सांसद कौशल किशोर ने कहा कि "ग्रीष्मकालीन अवकाश की वजह से पढ़ाई बंद हो जाएगी और बच्चों को गृह कार्य भी नहीं किया जा सकता है. ऐसे में बच्चों की शिक्षा के हित में स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया जाना चाहिए."