लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को मजबूत करने में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिन के दौरे पर बुधवार को मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं. सपा मुखिया वहां विधानसभा चुनाव के लिए सपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगने का काम करेंगे.
अखिलेश यादव मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आधा दर्जन से अधिक सीटों पर अभी तक अपने उम्मीदवार उतारे हैं. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी कई बड़े नेता मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. वहीं अब अखिलेश यादव भी खुद समाजवादी पार्टी की तरफ से कमान संभाल चुके हैं. वह दो दिन के दौरे पर बुधवार को मध्य प्रदेश के लिए लखनऊ से रवाना होंगे और वहां चुनाव प्रचार करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के रीवा के सिरमौर विधानसभा में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. इसके अलावा खजुराहो में भी सपा के प्रदेश सम्मेलन की तैयारी की जा रही है. इसी के अंतर्गत अखिलेश यादव प्रदेश के राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए भी तैयारी परखने का काम अखिलेश यादव करेंगे. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन में मध्य प्रदेश की सीटों पर दावा पेश करेंगे. इसके लिए सहयोगियों पर दबाव बनाने के लिए भी पूरा खाका तैयार किया है. समाजवादी पार्टी में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आधार दर्जन सीटों पर अभी तक अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इन सीटों पर समाजवादी पार्टी गठबंधन के अंतर्गत दूसरे दलों को प्रत्याशी नहीं उतरने के लिए दबाव बनाने का काम करेगी.
मध्य प्रदेश : खो रही राजनीति की मर्यादा, बोलने से गुरेज नहीं कर रहे नेता