लखनऊः सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम राजधानी लखनऊ के तमाम इलाकों में पहुंच रही है. टीम में मौजूद लोगों ने सभी को मच्छरों से होने वाले रोगों और बीमारियों के बारे में जागरुक किया और अपने आस-पास पानी न जमा होने का संदेश दिया.
सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने दी जानकारी
- जागरुकता कार्यक्रम के तहत विभूति नगर थाने टीम पहुंची और वहां पर लार्वा पाए जाने के बाद थाने को नोटिस दिया.
- राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सभी इलाकों में गश्त कर रही हैं.
- जहां पानी रुकने और मच्छरों का लार्वा पाए जाने की संभावना है, उन जगहों पर टीम लगातार गश्त कर रही है.
- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजधानी के अन्य इलाकों में अभियान के तहत 48 लोगों को नोटिस जारी किया है.