ETV Bharat / state

Lucknow News : युवक की शादी से पहले घर में जल गये तीन लाख से ज्यादा रुपये - सिलेंडर में आग

राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में सिलेंडर में आग (Lucknow News) लगने से बड़ा हादसा हो गया. घर में मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 4:02 PM IST

लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले दीनदयाल मिश्रा के घर जहां एक तरफ बेटे की शादी को लेकर तैयारियां हो रही थीं, वहीं दूसरी तरफ एकाएक सिलेंडर फटने से आग लग गई. जिससे शादी के लिए रखी हुई नगदी तीन लाख 50 हजार जलकर खाक हो गई. घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया, वहीं आग की चपेट में युवक के पिता दीनदयाल मिश्रा, पड़ोसी दिनेश कुमार पांडे झुलस गए. युवक की बहन संस्कृति की टांग अपने आप को बचाते समय टूट गई. इसकी सूचना पुलिस टीम को दी गई.




मड़ियांव थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले दीनदयाल मिश्रा यह घर बेटे विनीत मिश्रा की शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं. आपको बता दें कि विनीत का तिलक 24 फरवरी को था और शादी 27 फरवरी की थी, जिसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन घर में एकाएक आग लगने से खुशी का माहौल दुख में बदल गया.


आग लगने का कारण : पुलिस ने बताया कि दिनेश कुमार पांडे अपने घर से सिलेंडर लेकर दीनदयाल मिश्रा के घर लगाने के लिए आए हुए थे. उसी दौरान हादसा हो गया, जिससे आग लग गई. घटना के बाद दीनदयाल मिश्रा, दिनेश कुमार पांडे झुलस गए, वहीं बेटी संस्कृति आग से बचने को लेकर अपने आप को बचाने में छत से कूदी तो उसकी टांग टूट गई. वहीं पीड़िता विमला देवी का कहना है कि आग लगने से घर में रखा हुआ शादी का सामान जलकर राख हो गया, वहीं शादी को लेकर घर में रखे हुए 3 लाख 50 हजार आग लगने के कारण जल गये.



मड़ियांव थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया, वहीं आग की चपेट में आने वाले लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है, कि सिलेंडर फटने से आग लगी है.

लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले दीनदयाल मिश्रा के घर जहां एक तरफ बेटे की शादी को लेकर तैयारियां हो रही थीं, वहीं दूसरी तरफ एकाएक सिलेंडर फटने से आग लग गई. जिससे शादी के लिए रखी हुई नगदी तीन लाख 50 हजार जलकर खाक हो गई. घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया, वहीं आग की चपेट में युवक के पिता दीनदयाल मिश्रा, पड़ोसी दिनेश कुमार पांडे झुलस गए. युवक की बहन संस्कृति की टांग अपने आप को बचाते समय टूट गई. इसकी सूचना पुलिस टीम को दी गई.




मड़ियांव थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले दीनदयाल मिश्रा यह घर बेटे विनीत मिश्रा की शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं. आपको बता दें कि विनीत का तिलक 24 फरवरी को था और शादी 27 फरवरी की थी, जिसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन घर में एकाएक आग लगने से खुशी का माहौल दुख में बदल गया.


आग लगने का कारण : पुलिस ने बताया कि दिनेश कुमार पांडे अपने घर से सिलेंडर लेकर दीनदयाल मिश्रा के घर लगाने के लिए आए हुए थे. उसी दौरान हादसा हो गया, जिससे आग लग गई. घटना के बाद दीनदयाल मिश्रा, दिनेश कुमार पांडे झुलस गए, वहीं बेटी संस्कृति आग से बचने को लेकर अपने आप को बचाने में छत से कूदी तो उसकी टांग टूट गई. वहीं पीड़िता विमला देवी का कहना है कि आग लगने से घर में रखा हुआ शादी का सामान जलकर राख हो गया, वहीं शादी को लेकर घर में रखे हुए 3 लाख 50 हजार आग लगने के कारण जल गये.



मड़ियांव थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया, वहीं आग की चपेट में आने वाले लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है, कि सिलेंडर फटने से आग लगी है.

यह भी पढ़ें : Road Accident In Lucknow : सड़क हादसों में बैंककर्मी युवती समेत दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.