लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करों द्वारा बिना सीमा शुल्क अदा किए तस्करी कर सोना लगातार लाने का प्रयास किया जा रहा है. आज दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे विमान संख्या आईएक्स 0194 की रमेजिंग के दौरान विमान के अंदर एक डिब्बा सोने से भरा बिस्किट बरामद हुआ है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 88 लाख 99 हजार बताई जा रही है.
कस्टम विभाग के उपायुक्त ने दी जानकारी
कस्टम विभाग के उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से लखनऊ पहुंचे एक विमान की रमेजिंग के दौरान विमान के अंदर से एक डिब्बा सोने से भरा बिस्किट बरामद किया गया. इसे खोलकर देखने पर उसमें 33 सोने के बिस्किट बरामद हुए. इनका वजन 3 किलो 84 ग्राम है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1,88,99,179 करोड़ बताई जा रही है. उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि सोने के बिस्किट को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. इसके बाबत अभी किसी यात्री की गिरफ्तारी नहीं की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तस्कर दुबई से सोना लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन कस्टम विभाग की सतर्कता की वजह से सोने को बाहर नहीं ले जा सका और उसे विमान में ही छोड़कर फरार हो गया. 12 और 13 अप्रैल को दो यात्रियों द्वारा एक करोड़ 39 लाख रुपये का सोना अंडरवियर में छुपाकर लाए जाने का मामला प्रकाश में आया था.
पढ़ें: रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामला: एक आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव