लखनऊ: यूपी में आज से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहली बार वैक्सीनेशन कराने वाले नौनिहालों से बातचीत भी की. इन बच्चों की तादाद साढ़े 84 लाख से अधिक है. साथ ही आज से प्रदेश भर में 60 साल से अधिक उम्र वाले सभी बुजुर्गों को तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज लगवाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. वहीं, सिविल अस्पताल में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी ने सर्वाधिक टेस्ट के साथ ही सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सूबे में 29 करोड़ 54 लाख से अधिक डोज लगीं है, जो देश में सर्वाधिक है. खैर, विशेषज्ञों ने चौथी लहर की संभावना जताई है. जिसकों लेकर यूपी में पूरी तैयारी है. मगर आमजन को भी वायरस के प्रति सतर्क रहना होगा.
1 करोड़ 80 लाख से अधिक बुजुर्गों को लगेगी बूस्टर डोज
टीकाकरण कार्यक्रम एनएचएम के नोडल ऑफिसर डॉ. मनोज शुक्ला के मुताबिक राज्य में 12 से 14 साल तक के 84 लाख 64 हजार बच्चे हैं. इन्हें कोर्बिवैक्स की डोज लगेगी. वहीं, 1 करोड़ 87 लाख से अधिक 60 वर्ष से अधिक के लोग हैं. इनमें 7 लाख से अधिक किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे, जिन्हें बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है और अब शेष 1 करोड़ 80 लाख बुजुर्ग भी तीसरी डोज लगवा सकते हैं. इनमें कोविशील्ड व को वैक्सीन में से जिसकी दो डोज लग चुकी हैं. उसी कंपनी की तीसरी डोज लगेगी.
प्रोटीन आधारित है वैक्सीन
कोर्बिवैक्स वैक्सीन भारत की पहली प्रोटीन आधारित वैक्सीन है. इसे देश में ही विकसित किया गया है. यह वैक्सीन इंट्रा मस्कुलर यानी मांसपेशियों में लगाई जाती है. इसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल में दी जाती है. एक खुराक 0 .5 मिली लीटर की होती है. इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर संरक्षित किया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप