लखनऊ : समाज कल्याण विभाग की तरफ से दिए जाने वृद्धा पेंशन (Old Age Pension) का लाभ लाभार्थियों केवल उनकी एक छोटी सी गलती के कारण नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश में करीब 6 लाख से अधिक लाभार्थियों लाभार्थी ऐसे हैं. जिनके बैंक अकाउंट नेशनल पेमेंट्स काॅरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसीआई) के पोर्टल पर लाभार्थियों को अपना बैंक अकाउंट नंबर आधार से लिंक करना होता है. इसी के बाद ही प्रदेश सरकार लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन योजना सहित सरकारी योजनाओं का लाभ देती है. वित्तीय वर्ष 2023 24 में करीब 6 लाख लोग ऐसे हैं. जिन्होंने अभी तक अपना बैंक अकाउंट एनपीसीआई के पोर्टल पर लिंक नहीं कराया है. जिस कारण इन लाभार्थियों को अभी तक समाज कल्याण विभाग से वृद्धा पेंशन योजना की एक भी किस्त का भुगतान नहीं हो सका है. ऐसे में दिसंबर में जारी होने जा रहे वृद्धा पेंशन योजना की तीसरी किस्त से पहले लाभार्थियों के पास वक्त है कि वह एनपीसीआई के पोर्टल पर जाकर अपना अकाउंट लिंक कर लें.
वृद्धा पेंशन योजना (Old Age Pension) के लिए आवेदन प्रक्रिया |
|
इस साल से एनपीसीआई पोर्टल पर अकाउंट लिंक करने का नियम : उपनिदेशक समाज कल्याण कृष्ण प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर नागरिकों को मिलने वाले सभी तरह के लाभ के लिए उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पेमेंट करती है. भारत सरकार ने इस साल से मिलने वाले किसी भी लाभ के लिए लाभार्थियों का बैंक अकाउंट को एनपीसीआई के पोर्टल पर लिंक करने का निर्देश दिया है. जिन वरिष्ठ नागरिकों का बैंक अकाउंट अभी तक इस एनपीसीआई पर लिंक नहीं है. उन्हें वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आमतौर पर लाभार्थी सोचते हैं कि उनका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है, पर उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस साल से इस नियम में संशोधन कर दिया गया है. ऐसे लाभार्थी जिनके बैंक अकाउंट अभी तक एनपीसीआई पोर्टल पर लिंक नहीं हुए हैं. वह अपने बैंक के शाखा में जाकर वहां पर अपना आधार पैन कार्ड और एक एप्लीकेशन देकर अपने बैंक अकाउंट को एनपीसीआई के पोर्टल पर लिंक कर सकते हैं.
वृद्धा पेंशन के लिए घर बैठे कर सकते हैं आवेदन : उत्तर प्रदेश सरकार 62 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को वृद्धा पेंशन के तौर पर ₹1000 मासिक देती है. इसके लिए सरकार की ओर से साल में चार बार पेंशन की किस्त जारी की जाती है. जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है. वह पूरे साल कभी भी इस योजना के लिए अपना पंजीकरण कर सकता है. उपनिदेशक समाज कल्याण कृष्ण प्रसाद ने बताया कि वृद्धा पेंशन के लिए लोग घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं. ग्रामीण स्तर पर इसके लिए ब्लाॅक स्तर पर आवेदन होता है. शहरी क्षेत्र में इसके लिए एसडीएम के स्तर पर आवेदन स्वीकार किए जाते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया समान है.
सहारनपुर: ग्राम सचिव की लापरवाही, जिंदा महिला को मृत बताकर रोकी वृद्धावस्था पेंशन