ETV Bharat / state

यूपी में 50 हजार से अधिक लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में सप्ताह में छह दिन कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में यूपी में 50 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई. वहीं कोरोना के 151 नए मरीज मिले, जबकि 101 डिस्चार्ज किये गए.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 12:21 AM IST

लखनऊ: यूपी में सप्ताह में छह दिन कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. ऐसे में अब वैक्सीनेशन रफ्तार पकड़ेगा. शाम तक आई रिपोर्ट में यूपी में 50 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई.

वहीं लखनऊ में भी टीकाकरण का ग्राफ बढ़ रहा है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 48 प्राइवेट में 2,301 लोगों ने टीका लगवाया, जबकि 12 सरकारी अस्पतालों में 2,929 लोगों ने टीका लगवाया. उन्होंने बताया कि कुल 60 अस्पतालों में 5,230 लोगों ने वैक्सीन लगवाई.

डॉ. एमके सिंह के मुताबिक कई प्राइवेट अस्पतालों को टीकाकरण अभियान से जोड़ा जा रहा है. इससे लोग घर के नजदीक ही टीका लगवा सकें. उन्हें टीके के लिए लंबा सफर न तय करना पड़े. उन्होंने बताया कि अभी 40 से अधिक अस्पताल अभियान से जोड़े जा चुके हैं. प्राइवेट अस्पताल में 250 रुपये चुकाने के बाद टीका लगाया जा रहा है, जबकि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है.

151 कोरोना के नए मरीज मिले
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मरीज घट रहे हैं. हालांकि खतरा अभी भी बरकरार है. मंगलवार को 151 नए मरीज मिले, जबकि 101 डिस्चार्ज किये गए. विशेषज्ञों के मुताबिक अभी खतरा टला नहीं है.

लखनऊ: यूपी में सप्ताह में छह दिन कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. ऐसे में अब वैक्सीनेशन रफ्तार पकड़ेगा. शाम तक आई रिपोर्ट में यूपी में 50 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई.

वहीं लखनऊ में भी टीकाकरण का ग्राफ बढ़ रहा है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 48 प्राइवेट में 2,301 लोगों ने टीका लगवाया, जबकि 12 सरकारी अस्पतालों में 2,929 लोगों ने टीका लगवाया. उन्होंने बताया कि कुल 60 अस्पतालों में 5,230 लोगों ने वैक्सीन लगवाई.

डॉ. एमके सिंह के मुताबिक कई प्राइवेट अस्पतालों को टीकाकरण अभियान से जोड़ा जा रहा है. इससे लोग घर के नजदीक ही टीका लगवा सकें. उन्हें टीके के लिए लंबा सफर न तय करना पड़े. उन्होंने बताया कि अभी 40 से अधिक अस्पताल अभियान से जोड़े जा चुके हैं. प्राइवेट अस्पताल में 250 रुपये चुकाने के बाद टीका लगाया जा रहा है, जबकि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है.

151 कोरोना के नए मरीज मिले
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मरीज घट रहे हैं. हालांकि खतरा अभी भी बरकरार है. मंगलवार को 151 नए मरीज मिले, जबकि 101 डिस्चार्ज किये गए. विशेषज्ञों के मुताबिक अभी खतरा टला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.