लखनऊ: राजधानी के बाजारखाला थाना क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस विक्टोरिया स्ट्रीट नक्खास से रुपये निकाल कर शशिकर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोककर 50 हजार से अधिक की नगदी लूट ली. पीड़ित ने मामले में शिकायत की. मुकदमा दर्ज होने के महज दो घंटे में ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
व्यक्ति से रास्ते में लूट
जानकारी के मुताबिक, 10/8 पुरानी श्रमिक बस्ती पीली कॉलोनी ऐशबाग निवासी शशिकर शुक्ला शुक्रवार शाम पोस्ट ऑफिस विक्टोरिया स्ट्रीट नक्खास से 50 हजार से अधिक रुपये निकाल कर घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया. बदमाशों ने असलहे के बल पर उनसे रकम छीन लिया और भाग निकले. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीमें गठित की. घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. जांच की गई और महज दो घंटे में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें : चांदी व्यापारी लूटकांड: आरोपी आरक्षी संजीव कुमार गिरफ्तार, वाणिज्य कर अधिकारी की तलाश जारी
बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपे हुए थे बदमाश
बाजारखाला इंस्पेक्टर धनंजय सिंह का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर अपट्रान तिराहे के पास बंद पड़ी अपट्रान फैक्ट्री के अंदर से मोहम्मद अफाक उर्फ टेंकर उर्फ शाहरुख व रसूल मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है. ये चिनहट इलाके के मल्हौर के पास काशीराम कॉलोनी के रहने वाले हैं. वहीं गुल्लेस उर्फ अफजाल व छोटू अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से लूटे हुए 51 हजार रुपये और एक अवैध असलहा भी बरामद किया गया है.