लखनऊ: कांग्रेस में आने वाले दिनों में जिस तरह से इस्तीफे दिए गए हैं, उससे अब नए सिरे से संगठन को तैयार करना होगा. दो दिन पहले यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि जब उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकश की तो किसी मुख्यमंत्री या पदाधिकारी ने इस्तीफा देने के बारे में नहीं सोचा. इस कथन पर यूपी कांग्रेस में इस्तीफों की बाढ़ सी आ गई है. शनिवार को तमाम पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया.
यूपी कांग्रेस में इस्तीफों का दौर-
- यूपी कांग्रेस में शनिवार को इस्तीफे की बाढ़ आ गई है.
- इस्तीफे दिए हुए पदों पर नए पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.
- हालांकि कांग्रेस के सूत्रों की माने तो सिर्फ अभी इस्तीफा भेजा गया है, स्वीकार नहीं किया गया है.
- लिहाजा अभी सभी के इस्तीफे वापस भी हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बात की जाए तो विधानमंडल दल की उपनेता, महामंत्री और कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना', वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह जूदेव, उपाध्यक्ष आरडी त्रिपाठी, संगठन मंत्री शिव पाण्डेय, प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी, प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह, प्रवक्ता पंकज तिवारी, प्रवक्ता संजय सिंह, प्रवक्ता अशोक सिंह सहित तमाम अन्य पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. सभी इस्तीफे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को भेज दिए गए हैं. इनमें विधानमंडल दल के उपनेता और कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा भी शामिल हैं.