ETV Bharat / state

हुनर हाट में लोगों की लग रही भीड़, मांग रहे हैं रामपुरी चटाई - भागलपुरी सिल्क

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित शिल्पग्राम में इन दिनों हुनर हाट की धूम है. प्रदेश के 75 जिलों के अलावा अन्य राज्यों के कारीगरों का हुनर इस हाट में खूब दिख रहा है. इस हुनर हाट में जहां कश्मीर की साल और भागलपुरी सिल्क के साथ-साथ आसाम के विशेष उत्पाद भी यहां पहुंचे हैं. वहीं रामपुरी चटाई की खूब मांग है. इस चटाई के कारण ही अब रामपुर चाकू के लिए नहीं बल्कि चटाई के लिए भी जाना जाएगा.

हुनर हाट में लोगों की लग रही भीड़.
हुनर हाट में लोगों की लग रही भीड़.
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊ: राजधानी में 22 जनवरी से हुनर हाट का आयोजन अवध शिल्पग्राम में हो रहा है. इस आयोजन में प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट वन उत्पाद' योजना के तहत सभी 75 जिलों के कारीगर अपने खास उत्पाद के साथ पहुंचे हैं. वहीं साथ ही प्रदेश से बाहर के हुनरमंद भी इस प्रदर्शनी में आए हैं. कोरोना के बाद इस तरह की पहली बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ है.राजधानी में इस तरह के आयोजन को लोगों ने भी खूब सराहा है. अकेले रविवार को ही 5 लाख से ज्यादा लोग इस प्रदर्शनी में पहुंचे. यहां पर आए हुए कारीगरों के हुनर को देखकर जहां लोग हैरान हैं, तो वहीं उनके बने हुए विशेष उत्पादों को भी लोग खूब खरीद रहे हैं. वहीं इस बार खास यह है कि रामपुर का चाकू इस प्रदर्शनी में नहीं है, लेकिन रामपुर की विशेष चटाई लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

हुनर हाट में लोगों की लग रही भीड़.
जबरदस्त बिक्री से खुश है हुनर हाट के कारीगर
लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 22 जनवरी से हुनर हाट का आयोजन हो रहा है. अल्पसंख्यक मंत्रालय की तरफ से आयोजित हो रहे इस हुनर हाट मेले में प्रदेश के सभी 75 जनपदों के हुनरमंद यहां पर पहुंचे हैं. इनके विशेष उत्पादों को लोग खूब सराह रहे हैं और जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. लोगों की पहुंच रही अपार भीड़ को देखकर दुकानदार भी काफी खुश हैं क्योंकि कोरोना काल के बाद पहली बार इस तरह का बड़ा आयोजन में भाग लेने का अवसर मिला है.
हुनर हाट का आयोजन अवध शिल्पग्राम.
अवध शिल्पग्राम में हो रहा हुनर हाट का आयोजन.
रामपुरी चटाई दे दो भाई
पहले फिल्मों में उत्तर प्रदेश के रामपुर में बनने वाली रामपुरी चाकू का खूब प्रदर्शन होता था, जिसके चलते आम लोगों की जुबान पर रामपुरी चाकू आम हो गया था. लेकिन अब समय बीतने के साथ ही रामपुरी चाकू की धार फीकी पड़ने लगी है. यही कारण है कि राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में चल रहे हुनर हाट में रामपुरी चाकू नहीं बल्कि रामपुर की विशेष चटाई की मांग है. इस मेले में रामपुर की इस विशेष चटाई को हर किसी के हाथ में देखा जा सकता है, क्योंकि जिसने भी इसे देखा वह खरीदने के लिए पहुंच गया. रामपुर से अपने इस विशेष हुनर को लेकर पहुंचे नौशाद खान बताते हैं कि उनकी यह चटाई लोकल फॉर वोकल के तहत बनाई गई है. इसे कहीं भी बिछाया जा सकता है. यह पूरी तरह से फोल्डेबल है और इसमें फोम लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इसकी इतनी मांग है कि रोज माल बनाते हैं और खत्म हो जाता है.
रामपुरी चटाई का है क्रेज.
रामपुरी चटाई का है क्रेज.

ग्राहकों को खूब पसंद आया हुनर हाट
राजधानी के अवध शिल्पग्राम में चल रहे हुनर हाट में जहां हर जिले का विशेष उत्पाद मौजूद है तो वहीं कश्मीर की साल और भागलपुरी सिल्क के साथ-साथ आसाम के विशेष उत्पाद भी यहां पहुंचे हैं. ग्राहक विमला श्रीवास्तव बताती हैं कि वह रामपुरी चटाई से आकर्षित होकर दुकान पर पहुंची थीं. रामपुर की यह चटाई उन्हें काफी पसंद आई है. वहीं हुनर हाट में पहुंची दूसरी ग्राहक डॉ अनुराधा ने बताया कि उन्हें इस प्रदर्शनी में सभी चीजें पसंद आ रही है और इन कारीगरों के हुनर के क्या कहने हैं.

बच्चों के खेलने के लिए हैं खास इंतजाम
हुनर हाट मेले में बच्चों का भी विशेष ध्यान रखा गया है.यहां पर बच्चों के झूले और कई तरह के इंतजाम किए गए हैं जिससे कि हुनर हाट केवल विशेष उत्पादों का मेला बन कर न रह जाए बल्कि यह लोगों के लिए एक पिकनिक स्पॉट भी साबित हो. वहीं इस हुनर हाट में जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग दिनभर अपने परिवार के साथ सेल्फी लेकर हुनर हाट को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं.

लखनऊ: राजधानी में 22 जनवरी से हुनर हाट का आयोजन अवध शिल्पग्राम में हो रहा है. इस आयोजन में प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट वन उत्पाद' योजना के तहत सभी 75 जिलों के कारीगर अपने खास उत्पाद के साथ पहुंचे हैं. वहीं साथ ही प्रदेश से बाहर के हुनरमंद भी इस प्रदर्शनी में आए हैं. कोरोना के बाद इस तरह की पहली बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ है.राजधानी में इस तरह के आयोजन को लोगों ने भी खूब सराहा है. अकेले रविवार को ही 5 लाख से ज्यादा लोग इस प्रदर्शनी में पहुंचे. यहां पर आए हुए कारीगरों के हुनर को देखकर जहां लोग हैरान हैं, तो वहीं उनके बने हुए विशेष उत्पादों को भी लोग खूब खरीद रहे हैं. वहीं इस बार खास यह है कि रामपुर का चाकू इस प्रदर्शनी में नहीं है, लेकिन रामपुर की विशेष चटाई लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

हुनर हाट में लोगों की लग रही भीड़.
जबरदस्त बिक्री से खुश है हुनर हाट के कारीगर
लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 22 जनवरी से हुनर हाट का आयोजन हो रहा है. अल्पसंख्यक मंत्रालय की तरफ से आयोजित हो रहे इस हुनर हाट मेले में प्रदेश के सभी 75 जनपदों के हुनरमंद यहां पर पहुंचे हैं. इनके विशेष उत्पादों को लोग खूब सराह रहे हैं और जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. लोगों की पहुंच रही अपार भीड़ को देखकर दुकानदार भी काफी खुश हैं क्योंकि कोरोना काल के बाद पहली बार इस तरह का बड़ा आयोजन में भाग लेने का अवसर मिला है.
हुनर हाट का आयोजन अवध शिल्पग्राम.
अवध शिल्पग्राम में हो रहा हुनर हाट का आयोजन.
रामपुरी चटाई दे दो भाई
पहले फिल्मों में उत्तर प्रदेश के रामपुर में बनने वाली रामपुरी चाकू का खूब प्रदर्शन होता था, जिसके चलते आम लोगों की जुबान पर रामपुरी चाकू आम हो गया था. लेकिन अब समय बीतने के साथ ही रामपुरी चाकू की धार फीकी पड़ने लगी है. यही कारण है कि राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में चल रहे हुनर हाट में रामपुरी चाकू नहीं बल्कि रामपुर की विशेष चटाई की मांग है. इस मेले में रामपुर की इस विशेष चटाई को हर किसी के हाथ में देखा जा सकता है, क्योंकि जिसने भी इसे देखा वह खरीदने के लिए पहुंच गया. रामपुर से अपने इस विशेष हुनर को लेकर पहुंचे नौशाद खान बताते हैं कि उनकी यह चटाई लोकल फॉर वोकल के तहत बनाई गई है. इसे कहीं भी बिछाया जा सकता है. यह पूरी तरह से फोल्डेबल है और इसमें फोम लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इसकी इतनी मांग है कि रोज माल बनाते हैं और खत्म हो जाता है.
रामपुरी चटाई का है क्रेज.
रामपुरी चटाई का है क्रेज.

ग्राहकों को खूब पसंद आया हुनर हाट
राजधानी के अवध शिल्पग्राम में चल रहे हुनर हाट में जहां हर जिले का विशेष उत्पाद मौजूद है तो वहीं कश्मीर की साल और भागलपुरी सिल्क के साथ-साथ आसाम के विशेष उत्पाद भी यहां पहुंचे हैं. ग्राहक विमला श्रीवास्तव बताती हैं कि वह रामपुरी चटाई से आकर्षित होकर दुकान पर पहुंची थीं. रामपुर की यह चटाई उन्हें काफी पसंद आई है. वहीं हुनर हाट में पहुंची दूसरी ग्राहक डॉ अनुराधा ने बताया कि उन्हें इस प्रदर्शनी में सभी चीजें पसंद आ रही है और इन कारीगरों के हुनर के क्या कहने हैं.

बच्चों के खेलने के लिए हैं खास इंतजाम
हुनर हाट मेले में बच्चों का भी विशेष ध्यान रखा गया है.यहां पर बच्चों के झूले और कई तरह के इंतजाम किए गए हैं जिससे कि हुनर हाट केवल विशेष उत्पादों का मेला बन कर न रह जाए बल्कि यह लोगों के लिए एक पिकनिक स्पॉट भी साबित हो. वहीं इस हुनर हाट में जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग दिनभर अपने परिवार के साथ सेल्फी लेकर हुनर हाट को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.