लखनऊ: यूपी के शहरों में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते हवा ज्यादा जहरीली होती जा रही है. इसके बाद गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में मुरादाबाद प्रदेश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर पाया गया.
उत्तर प्रदेश में अब दिल्ली से भी ज्यादा वायु प्रदूषण हो गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में यह साफ हुआ है कि उत्तर प्रदेश अब दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित है. दरअसल एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिल्ली का आंकड़ा 350 है. वहीं उत्तर प्रदेश के शहरों में मुरादाबाद अकेले ही 489 अंक के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में है.
इन 5 शहरों की हवा सबसे ज्यादा जहरीली
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में मुरादाबाद नंबर 1 पर है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में मेरठ 453, बुलंदशहर 469, गाजियाबाद में 464, ग्रेटर नोएडा में 457, लखनऊ में 349, नोएडा में 450 अंक वायु प्रदूषण की गुणवत्ता मापी गई. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी हवा में प्रदूषण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
लखनऊ की हवा फिर हुई जहरीली, लालबाग सबसे ज्यादा प्रदूषित
राजधानी में बीते 2 दिनों से लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में वायु प्रदूषण की बढ़ोतरी होती जा रही है. लखनऊ में सबसे ज्यादा प्रदूषण 3 क्षेत्रों में है. गुरुवार को लालबाग क्षेत्र में सबसे अधिक प्रदूषण मापा गया. इसके बाद तालकटोरा और गोमती नगर क्षेत्र में भी प्रदूषण सबसे ज्यादा है. इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
लखनऊ में कई दिनों से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले प्रशासन ने प्रदूषण को रोकने के दिशा निर्देश जारी किए थे, लेकिन इसके बाद भी इन निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा है. कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने निर्देश दिए थे कि निर्माण कार्यस्थलों पर पानी का छिड़काव कर धूल उड़ने से रोकी जाए. निर्माण स्थल पर ग्रीन नेट लगाने समेत कई अन्य सावधानियां बरतने को कहा जा रहा था, लेकिन इसका असर नजर नहीं आ रहा है. नतीजा राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में तीसरे नंबर पर है. लखनऊ के कई क्षेत्रों में निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें लालबाग में चल रहे निर्माण कार्यस्थलों और मिट्टी के ढके गड्ढों में धूल उड़ती नजर आ रही है. वहीं इन बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले पर सख्ती बरती जा रही है.