लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थानीयों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर मंडलीय होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र का नामकरण पूर्व मंत्री स्वर्गीय चेतन चौहान के नाम पर करने का फैसला लिया है. सीएम ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा क्षेत्रीय जनता की भावनाओं के सम्मान को देखते हुए किया है. इससे क्षेत्र की जनता में स्वर्गीय चेतन चौहान के प्रति आदर भाव और बढ़ेगा. होमगार्ड विभाग की तरफ से मुरादाबाद में मंडली प्रशिक्षण केंद्र बनाया जा रहा है, जिसका नामकरण अब स्वर्गीय चेतन चौहान के नाम पर करने का अनुमोदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेटर व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से हुई थी. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्हें पहले पीजीआई में भर्ती कराया गया था, लेकिन संक्रमण ज्यादा बढ़ने और किडनी के सपोर्ट न करने की वजह से उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.