लखनऊ: जून के दूसरे सप्ताह से मानसून की शुरुआत मानी जाती है. इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में प्रदेश की जनता को मानसून आने का इंतजार हैं. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से होते हुए मानसून दस्तक देता है. बीते दिनों की बात की जाए तो यूपी देश का सबसे गर्म राज्य बना हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में तापमापी का अधिकतम पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है. तेज धूप व लू से बचने के लिए लोग गमछे सहित ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं.
प्रो. ध्रुवसेन सिंह ने कहा कि अगले दो-तीन दिन तक भीषण गर्मी होने की संभावना है. पारा 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में ज्यादातर वर्षा मानसून के दौरान होती है. जिसे पर्वती वर्षा बोलते हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हमारे यहां सर्दियों में भी बारिश होती है. पिछली बार सर्दी में खूब बारिश हुई. जिसके कारण अब इस बार गर्मी अधिक पड़ी. बंगाल की खाड़ी से होते हुए मानसून उत्तर प्रदेश में आता है. उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन का असर काफी ज्यादा खराब पड़ा है. जलवायु परिवर्तन के ही कारण धीरे-धीरे मौसम शिफ्ट हो रहा है. ऐसे में मानसून थोड़ा देर से आ रहा है. इस बार मार्च महीने से ही गर्मी की शुरुआत हो गई थी. माना जा रहा था कि वर्षा जल्दी होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
यूपी में मानसून (Monsoon will soon arrive in UP) की दस्तकर को लेकर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से मानसून आता है. 17 जून से 20 जून के बीच में अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश होगी. यूपी के अलावा आस-पास के इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. अमूमन हर वर्ष मानसून का आगमन 17 से 20 जून के बीच होता है. ऐसे में यही संभावना है कि इस तिथि के बीच किसी भी दिन मानसून अपनी दस्तक दे सकता है. हालांकि अभी तापमापी का पारा और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जिससे लोगों को बचने की सलाह भी दी गई है.
वहीं देशभर में मॉनसून की रफ्तार बढ़ रही है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मानसून ने दस्तक दे दी है. तमिलनाडु के कई इलाकों में दो दिन से झमाझम बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) केरल में अगले पांच दिनों तक विभिन्न जिलों में तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की पूर्वानुमान जताया है. साथ ही अगले कुछ दिनों के लिए विभिन्न जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है. सुबह से ही लू के थपेड़े चलने लगते हैं जिससे लोग घरों में कैद होने को विवश हैं. ऐसे में चिकित्सकों ने भी लोगों को भीषण गर्मी व लू से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जरूरी काम होने पर लोग घर से बाहर निकलें. बाहर निकलते समय चेहरे को कपड़े से ढंककर रखें. पूरी तरह एहतियात बरतें जिससे लू के थपेड़े आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकें.
यह है बारिश होने की प्रक्रिया: उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में जब हिंद महासागर में सूर्य विषुवत रेखा (Equator) के ठीक ऊपर होता है तो मानसून बनता है. इस प्रक्रिया में गर्म होकर समुद्र का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच जाता है. उस दौरान धरती का तापमान 45-46 डिग्री तक पहुंच चुका होता है. ऐसी स्थिति में हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में मानसूनी हवाएं सक्रिय हो जाती हैं.
ये हवाएं आपस में क्रॉस करते हुए विषुवत रेखा पार कर एशिया की तरफ बढ़ने लगती हैं. इसी दौरान समुद्र के ऊपर बादलों के बनने की प्रक्रिया शुरू होती है. विषुवत रेखा पार करके हवाएं और बादल बारिश करते हुए बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का रुख करते हैं. इस दौरान देश के तमाम हिस्सों का तापमान समुद्र तल के तापमान से अधिक होता है. ऐसी स्थिति में हवाएं समुद्र से जमीनी हिस्सों की ओर बहने लगती हैं. ये हवाएं समुद्र के जल के वाष्पन से पैदा होने वाली वाष्प को सोख लेती हैं और धरती पर आते ही ऊपर उठती हैं और बारिश करती हैं. (UP Weather Update)
ऐसे करें लू से बचाव:
- जितना आवश्यक हो उतना ही घर के बाहर निकले. अनावश्यक घर के बाहर निकलने से परहेज करें.
- बाहर निकलते समय हमेशा अपने सिर को ढके रहे ताकि गर्म लू सिर में ना लगने पाए और फुल कपड़े पहनकर चलें.
- गर्मी में इस समय जितना संभव हो उतना हल्के रंग के कपड़े पहने. हल्के रंग के कपड़ों में गर्मी कम लगती है.
- घर से निकलने से पहले अच्छे से पेट भर के खाना खाकर निकले. खाली पेट रहने के कारण लू जल्दी लगती है.
- दिन में 4 से 5 लीटर पानी रोजाना पिएं.
- बाहर कहीं निकले तो अपना पानी साथ लेकर चले और बीच बीच में पीते रहें, ताकि डिहाइड्रेशन न हो.
- धूप में जब आप हैं तो उस समय कोल्डड्रिंक भूलकर भी न पिएं. इससे तबीयत बिगड़ सकती है.
- गर्मी के दिनों में दही, छाछ, सत्तू, कच्चे आम का पना, नींबू पानी, गन्ने का रस, नारियल पानी इत्यादि का सेवन करें, इससे पेट ठंडा रहता है.
ये भी पढ़ें- Vegetable price in UP: भिंडी और तरोई सस्ती हुई, देखें आज की रेट लिस्ट