ETV Bharat / state

मंकीपॉक्स टेस्ट के लिए पुणे भेजे जाएंगे सैम्पल, जीन सिक्वेंसिंग कर वायरस का होगा आंकलन

मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. अब संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर सैम्पल पुण भेजे जाएंगे. लैब में जीन सिक्वेंसिंग कर वायरस का आंकलन किया जाएगा.

ETV BHARAT
मंकीपॉक्स वायरस को लेकर अलर्ट जारी
author img

By

Published : May 30, 2022, 1:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंकीपॉक्स (Monkeypox Virus) को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर सैम्पल एनआईवी पुणे भेजे जाएंगे. यहां सैम्पल का आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) होगा. उसके साथ ही सिक्वेंसिंग कर वायरस के स्वरूप का भी आंकलन किया जाएगा.

संचारी रोग निदेशक (Communicable Diseases Director) डॉक्टर अविनाश सिंह ने बताया की प्रदेश में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है. संदिग्ध लक्षण वाले रोगियों का सैम्पल कलेक्ट किया जाएगा. उसके बाद इन्हें जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा. वहीं, शहर के लोकबंधु अस्पताल में 20 बेड रिजर्व किए गए हैं. बता दें कि यह अस्पताल एयर पोर्ट के पास है. ऐसे में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करना आसान होगा.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में आईईडी धमाका : एक की मौत, चार लोग घायल


संचारी रोग निदेशक ने बताया कि अमेरिका और यूरोप के 14 देशों में मंकीपॉक्स (monkeypox virus) वायरस फैल गया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WORLD HEALTH ORGANISATION) ने इसको लेकर आगाह किया है. यह संक्रमण अन्य देशों में भी फैल सकता है. ऐसे में वायरस के प्रसार को देखते हुए यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.


मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) पहली बार बंदर में पाया गया था और इसके जरिए इंसानों तक पहुंचा. इसलिए इसका नाम मंकीपॉक्स रखा गया है. मरीजों में बुखार, शरीर में दर्द, ठंड लगना और थकान इसके लक्षण हैं. वहीं, गंभीर मामलों में मरीजों के चेहरे, हांथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चकत्ते-दाने पड़ जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंकीपॉक्स (Monkeypox Virus) को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग कर सैम्पल एनआईवी पुणे भेजे जाएंगे. यहां सैम्पल का आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) होगा. उसके साथ ही सिक्वेंसिंग कर वायरस के स्वरूप का भी आंकलन किया जाएगा.

संचारी रोग निदेशक (Communicable Diseases Director) डॉक्टर अविनाश सिंह ने बताया की प्रदेश में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है. संदिग्ध लक्षण वाले रोगियों का सैम्पल कलेक्ट किया जाएगा. उसके बाद इन्हें जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा. वहीं, शहर के लोकबंधु अस्पताल में 20 बेड रिजर्व किए गए हैं. बता दें कि यह अस्पताल एयर पोर्ट के पास है. ऐसे में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करना आसान होगा.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में आईईडी धमाका : एक की मौत, चार लोग घायल


संचारी रोग निदेशक ने बताया कि अमेरिका और यूरोप के 14 देशों में मंकीपॉक्स (monkeypox virus) वायरस फैल गया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WORLD HEALTH ORGANISATION) ने इसको लेकर आगाह किया है. यह संक्रमण अन्य देशों में भी फैल सकता है. ऐसे में वायरस के प्रसार को देखते हुए यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.


मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) पहली बार बंदर में पाया गया था और इसके जरिए इंसानों तक पहुंचा. इसलिए इसका नाम मंकीपॉक्स रखा गया है. मरीजों में बुखार, शरीर में दर्द, ठंड लगना और थकान इसके लक्षण हैं. वहीं, गंभीर मामलों में मरीजों के चेहरे, हांथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चकत्ते-दाने पड़ जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.