लखनऊ : जानकीपुरम पुलिस ने किशोरी से अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम उमेश चन्द्र है. वह सेक्टर एफ जानकीपुरम थाना क्षेत्र का रहना वाला है. आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
किशोरी से की थी छेड़खानी
इंस्पेक्टर जानकीपुरम ब्रजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी उमेश चन्द्र को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर आरोप था कि उसने एक किशोरी से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की थी, जिसके बाद किशोरी और उसके परिजनों ने थाने पर शिकायत की थी.
पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा
इंस्पेक्टर ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता ने इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें - तीन फीट के अजीम मंसूरी की दुआ कबूल, हापुड़ के जमाई राजा बनेंगे