लखनऊ: राजधानी में 20 अक्टूबर को मृत अवस्था में खेत में मिली महिला की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है. बंथरा पुलिस ने महिला की मौत के जिम्मेदार उसके प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. अमेठी निवासी महिला अपने प्रेमी के साथ पहचान छुपाकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. करवा चौथ पर प्रेमी के न पहुंचने पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी.
मुंबई से भागकर लखनऊ में रहती थी मोहसिना
इस वारदात का खुलासा करते हुए एसपी पूर्वी ने सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि अमेठी निवासी मोहसिना बानो का निकाह आठ साल पहले मुंबई निवासी मोहम्मद नसीम के साथ हुआ था. वहीं निकाह के बाद मोहसिना बानो अमेठी अपने मायके आई तो उसकी दोस्ती महेंद्र से हो गई. दोनों फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरिए लगातार संपर्क में रहे. इसी बीच इस साल जून महीने में मोहसिना मुंबई से भागकर लखनऊ में महेंद्र के पास रहने लगी.
मोहसिना बानो यह खुशी गुप्ता बनकर हिंदू रीति रिवाज के साथ रह रही थी. करवाचौथ पर महेंद्र के लिए व्रत रखा और करवाचौथ पर महेंद्र के न आने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद महेंद्र ने इस राज को छुपाने के लिए मोहसिना उर्फ खुशी के शव को गाड़ी में लाद कर एक खेत में फेंक दिया. पहचान छिपाने के लिए महेंद्र ने तेजाब से उसके चेहरे को जला डाला था.
मोहसिना के ससुरालीजनों ने मुंबई के पवई थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसका शव बंथरा थाना इलाके में मिला. पुलिस ने हत्या की आशंका पर मामले की जांच की तो आरोपी प्रेमी महेंद्र और उसके साथी संदीप को धरदबोचा गया. पुलिस ने गाड़ी और मोबाइल को बरामद किया है. मोबाइल ही इस खुलासे का अहम सूत्रधार साबित हुआ है. मृतका मोहसिना के तीन बच्चे भी हैं.
-सुरेश चंद्र रावत, एसपी