लखनऊ: योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा की गाड़ी ट्रैफिक पुलिस ने रोकी तो वह आग बबूला हो गए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोहसिन रजा ट्रैफिक पुलिस पर ही भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: हवालात में युवक की मौत के बाद उसका वीडियो वायरल, दो कर्मचारी निलंबित
जानें क्यों भड़ उठे मोहसिन रजा
- मोहसिन रजा अपनी गाड़ी से अशोक मार्ग से होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ जा रहे थे.
- हजरतगंज चौरहे पर रेड लाइट होने के चलते यातयात रुक गया.
- मंत्री जी की इनोवा और उनके काफिले में अन्य गाड़ियां बीच में फर्राटा भरने लगी.
- ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने उनको रोक दिया.
- रोके जाने पर आग बबूला मंत्री जी उल्टा पुलिस वालों को ही काम करने का ढंग सिखाने लगे.
- देखते ही देखते वहां पर मौजूद लोग यह घटनाक्रम अपने मोबाइल में रिकार्ड करने लगे.
- इसके बाद पुलिस को नसीहत देते हुए मोहसिन रजा ने चलने का इशारा किया.