लखनऊ: योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि लोकसभा की तरह राजसभा में भी कैब (नागरिकता संशोधन विधेयक) पास होगा. उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को पूर्ण विश्वास दिलाना चाहता हूं कि नागरिकता संशोधन बिल उच्च सदन राज्यसभा में प्रस्तुत होकर पूर्ण बहुमत से पास होगा.
जानें क्या कहा मोहसिन रज़ा ने-
- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने राज्यसभा में CAB बिल पास होने का विश्वास जताया.
- ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि CAB बिल राज्यसभा में भी पूर्ण बहुमत से पास होगा.
- यह बिल देश की सुरक्षा, विकास, देश के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा.
- यह बिल अखण्ड भारत के सपने को पूरा करने वाला साबित होगा.
- कुछ देश विरोधी शक्तियां भारत के टुकड़े-टुकड़े और देश को बांटना चाहती हैं.
- इस बिल के पास होने के साथ ही उनका चेहरा भी देश के सामने उजागर होगा.
ईटीवी से खास बातचीत में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि देश में कुछ विरोधी शंक्तियां हैं या जिन्होने वोट बैंक की राजनीति के चलते घुसपैठियों से वोट लिए थे. वही लोग बिल पास करने के दौरान परेशान दिखाई देंगे और सदन में बेनकाब होंगे. लेकिन हमें पूर्ण विश्वास है कि वे लोग हमारे साथ होंगे, जो देश के हित में हैं. जो अखंड भारत के साथ हैं. देश को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं. यह बिल देश के नागरिकों और देश के हित में है.