लखनऊ : समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन के भाजपा पर भगवान राम का राजनीतिकरण के बयान के बाद पूर्व मंत्री व उत्तर प्रदेश हज समिति के चेयरमैन मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग राम का विरोध करने वालों के साथ खड़े हैं. सनातन को खत्म करने वालों के साथ खड़े हैं, वे हम पर आरोप लगा रहे हैं. इन लोगों की राम पर आस्था ही नहीं है, ये कभी भी समाज का हित नहीं कर सकते.
![समाजवादी पार्टी कर रही भगवान राम का राजनीतीकरण : मोहसिन रजा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-09-2023/19505752_junaid1.jpg)
उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. जनवरी 2024 में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी भी की जा रही है. राम मंदिर का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले ही इस मुद्दे पर खूब राजनीति हो रही है. समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सवाल उठाते हुए भाजपा पर भगवान राम के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है. सपा सांसद एसटी हसन का कहना है कि राम मंदिर के उद्घाटन का फैसला साधु संतों और महंतों को लेना चाहिए.
मोहसिन रजा ने कहा कि हमारी सरकार मुस्लिम समाज का कल्याण कर रही है. जितना काम हमारी सरकार ने किया उतना किसी भी सरकार में काम नहीं किया. पिछले 60-70 वर्षों में मुस्लिम समाज में जितना विकास नहीं हुआ, उससे कही ज्यादा भाजपा की सरकार में हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सरकार ने मुसलमानों के विकास के साथ उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. पिछली सरकारों ने गरीब का पैसा लूट कर उन्हें और गरीब कर दिया. इनके जानने वालों के मदरसों में जहां पर बच्चे तक नहीं थे, उन मदरसों को अनुदान दिलाने का काम किया. इनकी सरकार में मदरसे में कितने बुरे हालात थे, इससे सभी लोग वाकिफ हैं. हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के पथ पर चल कर सभी का विकास कर रही है.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर आंदोलन की यादें: मुलायम ने कहा था- 'परिंदा पर नहीं मार सकता'
केजरीवाल के लिए राम मंदिर राजनीति का विषय, बीजेपी के लिए आस्था का: मोहसिन रजा