ETV Bharat / state

प्रदेश भर में सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिए, शांतिपूर्वक मनाया गया मोहर्रम - शांतिपूर्वक मनाया गया मोहर्रम

प्रदेश भर में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. प्रदेश के अलग-अलग जिलों मे हुसैन की याद में मनाए जाने वाले इस त्योहार पर निकाले गए जुलूस के बाद ताजियों को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

प्रदेश भर में मनाया गया मोहर्रम.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 10:25 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, वाराणसी, भदोही और आगरा जिले में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. प्रदेश भर में इन जिलों में निकाले गए जुलूस के बाद ताजिए को दफनाया गया. मोहर्रम के मद्देनजर सभी जिलों में पुलिस फोर्स तैनात किए गए ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो.

प्रदेश भर में मनाया गया मोहर्रम.


सहारनपुर- जिले में मोहर्रम जुलूस यौमे आशुरा को हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला के शहीदों की याद में मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में अकीदत मंदो ने अंगारों पर चलकर मातम किया.

पढ़ें- उन्नाव में मुस्लिम समुदाय ने मनाया अनोखे अंदाज में मोहर्रम

वाराणसी- बनारस में सभी ताजियों के जुलूस में ऐसे ही भीड़ देखने को मिली. यहां भेलूपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र से ताजिया का जुलूस निकाला गया, जिसमें लगभग 50 से ज्यादा छोटे-बड़े ताजिए कर्बला के लिए विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कब्रिस्तान पहुंचे. शिया समुदाय के मुसलमान पिछले 400 सालों से अधिक समय से मोहर्रम महीने में दसवें दिन मातम मनाते हुए ताजिए का जुलूस निकालते हैं. विभिन्न स्थानों से होते हुए कब्रिस्तान पर पहुंचकर ताजिए को दफनाया जाता है.

पढ़ें- वाराणसी: मोहरर्म के जुलूस में दिखी देशभक्ति की झलक, लहराया तिरंगा


भदोही- जिले में मोहर्रम के ताजिये को मद्देनजर रखते हुए जिल को छावनी का रूप दिया गया. भदोही अतिसंवेदनशील इलाका माना जाता है. इसको ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया. यहां पुलिस फोर्स तैनात की गई ताकि कोई भी हिंसक घटना या सामाजिक सौहार्द बिगड़ने से रोका जा सके.

पढ़ें- लखनऊ: सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस


आगरा- जनपद में हुसैन की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम के दिन निकाले गए जुलूस के बाद ताजियों को गमगीन माहौल में दफनाया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, वाराणसी, भदोही और आगरा जिले में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. प्रदेश भर में इन जिलों में निकाले गए जुलूस के बाद ताजिए को दफनाया गया. मोहर्रम के मद्देनजर सभी जिलों में पुलिस फोर्स तैनात किए गए ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो.

प्रदेश भर में मनाया गया मोहर्रम.


सहारनपुर- जिले में मोहर्रम जुलूस यौमे आशुरा को हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला के शहीदों की याद में मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में अकीदत मंदो ने अंगारों पर चलकर मातम किया.

पढ़ें- उन्नाव में मुस्लिम समुदाय ने मनाया अनोखे अंदाज में मोहर्रम

वाराणसी- बनारस में सभी ताजियों के जुलूस में ऐसे ही भीड़ देखने को मिली. यहां भेलूपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र से ताजिया का जुलूस निकाला गया, जिसमें लगभग 50 से ज्यादा छोटे-बड़े ताजिए कर्बला के लिए विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कब्रिस्तान पहुंचे. शिया समुदाय के मुसलमान पिछले 400 सालों से अधिक समय से मोहर्रम महीने में दसवें दिन मातम मनाते हुए ताजिए का जुलूस निकालते हैं. विभिन्न स्थानों से होते हुए कब्रिस्तान पर पहुंचकर ताजिए को दफनाया जाता है.

पढ़ें- वाराणसी: मोहरर्म के जुलूस में दिखी देशभक्ति की झलक, लहराया तिरंगा


भदोही- जिले में मोहर्रम के ताजिये को मद्देनजर रखते हुए जिल को छावनी का रूप दिया गया. भदोही अतिसंवेदनशील इलाका माना जाता है. इसको ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया. यहां पुलिस फोर्स तैनात की गई ताकि कोई भी हिंसक घटना या सामाजिक सौहार्द बिगड़ने से रोका जा सके.

पढ़ें- लखनऊ: सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस


आगरा- जनपद में हुसैन की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम के दिन निकाले गए जुलूस के बाद ताजियों को गमगीन माहौल में दफनाया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे.

Intro:खबर wrap द्वारा भेजी गई

सहारनपुर में मोहर्रम जुलूस यौमे आशुरा को हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम व कर्बला के शहीदों की याद मे मातमी जुलूस निकाला गया,वही अंगारों पर चलकर किया मातम,Body:सहारनपुर : सहारनपुर में मोहर्रम की 10वीं तारीख यानि यौमे आशुरा को हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम व करबला के शहीदो की याद मे मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस में या हुसैन या हुसैन या अब्बास या अब्बास की सदाएं बुलन्द की। अकीदत मंदो ने जंजीर मे बंधी छुरियो से, कमाह,व हाथो से मातम किया सोगवारो के जिस्म से खून रिस रहा था जंजीर व कमाह का मातम बडी इमाम बारगाह से होता हुआ जामा मस्जिद तक हुआ जामा मस्जिद कला (चैक फव्वारा) पर हुज्जतुल इस्लाम मौलाना ज़मीर रिज़वी सहाब ने तकरीर करते हुए हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की कुर्बानी का पसे मंज़र पेश किया,Conclusion:वही जुलूस को आगे बढ़ाया गया,बडी इमाम बारगाह जाफर नवाज़ से शुरू हुए जुलूस मे सबसे आगे ऊंट,घोडे, झोटा बुग्गी पर बैठे छोटे छोटे बच्चे काले कपडे पहने हाथो मे काले निशान लिए हुए हाय सकीना हाय प्यास चमन-चमन कली-कली अली-अली नाराऐ हैदरी या अली, हुसैनियत जिन्दाबाद यज़िदयत मुर्दाबाद,नाराए तकबीर अल्लाहो अकबर की सदाऐं बुलन्द करते चल रहे थे ,शबीह अलम हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम जुलूस का आकर्षण बना हुआ था,

बाइट : जुलूस में शामिल व्यक्ति

RAMKUMAR PUNDIR
SAHARANPUR
9410821417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.