लखनऊ : राजधानी में शनिवार को मोहनलालगंज, गोसाईगंज, नगराम, अमेठी नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिये मतगणना हुई. सुबह आठ बजे से आरओ की मौजूदगी में चारों नगर पंचायतों की मतगणना शुरू हुई. पांच चक्रों में हुई मतगणना में मोहनलालगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी राजेश कुमार रावत ने 5360 मतों के भारी अंतर से सपा की विजय लक्ष्मी को करारी शिकस्त देकर जीत दर्ज की, यहां निर्दलीय राजेश कुमार रावत को कुल-9352 मत, सपा की विजय लक्ष्मी को 3992मत, भाजपा के रामलाल को 2166मत मिले. गोसाईगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी निखिल मिश्रा ने 1935 मतों के भारी अंतर से सपा के बृजेश यादव को हराकर जीत दर्ज की. यहां पर भाजपा के निखिल मिश्रा को 4208 मत व सपा के बृजेश यादव को 2273 मत मिले. अमेठी नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी शायनाज बानो ने 775 मतों से निर्दल शोभा वर्मा को हराकर जीत दर्ज की. यहां सपा की शायनाज बानो को 3838 मत, निर्दल शोभा वर्मा को 3063 मत, भाजपा की एकता निगम को 563 मत मिले. नगराम नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी जीनत नजीर ने 1006 मतों के भारी अंतर से भाजपा प्रत्याशी श्याम प्यारी को हराकर जीत दर्ज की. यहां पर सपा की जीनत नजीत को 3122 मत व भाजपा की श्याम प्यारी को 2116 मत मिले.
मोहनलालगंज के महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में बने मतगणना केन्द्र के अंदर व बाहर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्त इन्तजाम किये थे. चप्प-चप्पे पर पुलिस तैनात थी, जिसकी वजह से मतगणना एकदम शांतिपूर्ण रही. डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल, जोनल अफसर संदीप गुप्ता, एसडीएम हनुमान प्रसाद ने दिन भर मतगणना केन्द्र पर मुश्तैद रहकर नजर बनाये रखी. एसीपी मोहनलालगंज राज कुमार सिंह, एसीपी गोसाईगंज स्वाति चौधरी, मोहनलालगंज इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे, गोसाईगंज इंस्पेक्टर दीपक पांडे, नगराम इंस्पेक्टर हेमंत राघव, निगोहां इंस्पेक्टर विनोद यादव समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मी व पीएसी बल भी सुरक्षा के दृष्टिगत मुश्तैद रहा. देर शाम मतगणना सकुशल समाप्त होने पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियो ने राहत की सांस ली.
मोहनलालगंज नगर पंचायत के वार्डों में सदस्य पद पर जीते
1-रजाना-सपा
2-शालू गौतम-बीएसपी
3-अखिलेश-निर्दल
4-अरूण कुमार-बीजेपी
5-सुनील-निर्दल
6-लक्ष्मी द्विवेदी-निर्दल
7-रामसेवक-निर्दल
8-राहुल यादव-निर्दल
9-शुभम सिंह-भाजपा
10-शफीकुल कुरैशी-सपा
11-सतीश यादव-निर्दल
12-हिमांशु तिवारी-भाजपा
13-पूनम पाल-निर्दल
14-राजू कुरैशी-बसपा
15-शशि यादव-निर्दल
16-सोनू शर्मा-बीजेपी
गोसाईगंज नगर पंचायत के वार्डों से सदस्य पद पर जीते
1-हरिहर-निर्दल
2-सोनी-भाजपा
3-बब्लू-भाजपा
4-सुनील-सपा
5-सत्य नारायण-भाजपा
6-यासमीन फातिमा-सपा
7-पूनम-भाजपा
8-श्यामेन्द्र मिश्रा-सपा
9-अखिलेश गुप्ता-निर्दल
10-मीना कुमारी-निर्दल
नगराम नगर पंचायत के वार्डों से सदस्य पद पर जीते
1-संजय-निर्दल
2-रेखा-निर्दल
3-गीता देवी-निर्दल
4-संदीप कुमार-भाजपा
5-माया देवी-निर्दल
6-मीनू यादव-निर्दल
7-गोल्डी देवी-भाजपा
8- निसार अहमद-सपा
9-तहरूनिशा-निर्दल
10-शाबिर अली-निर्दल
अमेठी नगर पंचायत के वार्डों से सदस्य पद पर जीते
1-उदयभान सिंह-सपा
2-विनोद कुमार-भाजपा
3-रामलली-सपा
4-सुशील-भाजपा
5-ज्ञान सिंह-सपा
6-सचिन कुमार-सपा
7-नीलू पाल-सपा
8-शहीन बानो-सपा
9-वासुन-निर्दल
10-हसीम बानो-निर्दल
यह भी पढ़ें : Mirzapur News : अपना दल एस ने छानबे विधानसभा में लगाई हैट्रिक, रिंकी कोल बनीं विधायक