लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को राजधानी लखनऊ में संघ पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक वे कानपुर में संघ की बैठक करके लखनऊ प्रवास पर आए हैं और यहां पर संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक करके कामकाज की चर्चा करेंगे. बैठक में कोरोना संकट काल में स्वयंसेवकों की तरफ से किए गए सेवा कार्य की चर्चा होगी. वहीं बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की अब तक क्या योजना बनी है, उस पर भी चर्चा करेंगे.
सरकार और संगठन के कामकाज पर ले सकते हैं फीडबैक
इसके साथ ही संघ प्रमुख सामाजिक समरसता को लेकर संघ के यूपी में अभियान आदि चलाए जाने पर भी रणनीति बना सकते हैं. उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. वे सरकार और बीजेपी संगठन के कामकाज की जानकारी और फीडबैक संघ के पदाधिकारियों से लेते हुए वह कुछ दिशा-निर्देश और सुझाव भी दे सकते हैं.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ में रविवार को सोमवार को 2 दिन के प्रवास के दौरान संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और संघ के कामकाज की समीक्षा करेंगे. प्रांत प्रचारक और उनके नीचे के प्रांत के पदाधिकारी, विभाग प्रचारक के साथ बैठक करेंगे. दो दिनों तक चलने वाली बैठक में वे अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगी बैठक
बैठक में शामिल होने वाले संघ पदाधिकारियों की बैठक में एंट्री से पहले कोरोना वायरस जांच की भी व्यवस्था होगी. कोरोना की जांच कराए बगैर बैठक में एंट्री नहीं मिलेगी. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठक आयोजित की जाएंगी. बैठक में करीब 24 संघ पदाधिकारी शामिल होंगे.
सीएम सहित कई प्रमुख लोग कर सकते हैं मुलाकात
संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मुलाकात की जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन संघ के सूत्र बताते हैं कि इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता. मोहन भागवत से समय मिलने पर यह लोग मुलाकात कर सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश में 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के कामकाज और तमाम मुद्दे पर समाज में जा रहे संदेश के बारे में भी संघ पदाधिकारियों से जानकारी ले सकते हैं.